विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

वर्ल्‍डकप के लिए मुझे कैरम बॉल या ऐसी किसी गेंद पर काम करने की जरूरत नहीं : हरभजन

वर्ल्‍डकप के लिए मुझे कैरम बॉल या ऐसी किसी गेंद पर काम करने की जरूरत नहीं : हरभजन
हरभजन सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले 15 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों को परेशान करने के बाद हरभजन सिंह को अब कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है और उनका मानना है कि वह आगामी टूर्नामेंटों के लिए भी अपने आजमाए हुए मजबूत पक्षों पर ही भरोसा करेंगे। हरभजन को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम में चुना गया है, जो मार्च में भारत में होने वाले विश्व टी-20 से पहले होगा। इस ऑफ स्पिनर से जब पूछा गया कि विश्व टी-20 जल्द ही होने वाला है, तो क्या वह इसके लिए कुछ खास गेंद इजाद कर रहे हैं।

कोई भी मुझसे मेरे 700 विकेट छीन नहीं सकता
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे प्रयोग करने या कैरम बाल या इस तरह की किसी गेंद पर काम करने की जरूरत है। ऑफ ब्रेक और दूसरा मेरे मजबूत पक्ष है। इससे मुझे पिछले 15 वर्षों में अच्छे परिणाम मिले हैं और कोई भी मुझसे मेरे 700 अंतरराष्ट्रीय विकेटों को नहीं छीन सकता है।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद भारत की एकदिवसीय टीम से बाहर किए जाने से वह निराश होंगे, लेकिन उन्होंने इस बारे में एक भी शब्द नहीं कहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने चार मैचों में छह विकेट लिए और उनका इकोनोमी रेट 5.50 रहा। हरभजन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा। अभी मेरा ध्यान भारत के लिए विश्व टी-20 जीतने पर है। मेरे नाम पर दो विश्व खिताब ( 2007 में टी-20 और 2011 में 50 ओवरों का) हैं, इसलिए यदि मैं अपनी विश्व खिताब की हैट्रिक पूरी करने में भारत की मदद कर सकता हूं तो यह वास्तव खास होगा।   

भारत के लिए मैच विजेता रहे नेहरा
उन्होंने कहा कि आशीष नेहरा भारत के लिए मैच विजेता रहा है। उसने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में विश्व कप के दौरान अहम भूमिका निभायी थी और वह 2011 विश्व कप अभियान में हमारा गुमनाम नायक था। केवल स्कोर बुक देखो कि नेहरा ने देश को कितने मैच जितवाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में सेमीफाइनल में उसने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की थी, लेकिन इसके बाद उसे चार साल तक भारतीय टीम में नहीं चुना गया। हरभजन का मानना है कि किसी खिलाड़ी को बाहर करने का मानदंड उम्र नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन आखिरी मानदंड होना चाहिए। यदि मैं भारतीय टीम में हूं और विश्व टी-20 के लिए चुना जा सकता हूं तो इसलिए क्योंकि मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था।

कोई मुझसे मेरा अनुभव छीन नहीं सकता
उम्र को लेकर यह बकवास क्या है। क्या हम 50 साल के हो गए हैं जो चलने में दिक्कत हो रही हो। हम 35 साल के हैं और अब भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने 38.39 वर्ष तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है। हरभजन ने कहा कि यदि मैं प्रदर्शन कर रहा हूं और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए फिट हूं तो यह मानदंड होना चाहिए। क्या कोई मुझसे इतने वर्षों का अनुभव छीन सकता है। मैं जानता हूं कि देश के लिये अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के लिये क्या करना होता है। मैं अब भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिये भूखा हूं। मैं केवल गेंद ही नहीं बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं संभवत: सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा और मैं बल्ले से भी योगदान दे सकता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, हरभजन सिंह, प्रदर्शन, टीम इंडिया, Cricket, Harbhajan Singh, Performance, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com