
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लोढ़ा समिति की सिफारिश से पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई प्रशासन में जुड़ने से बच
एक प्रशासक को कम से कम छह साल तक काम करने का समय मिलना चाहिए
भारत जैसे बड़े देश को 'पांच चयनकर्ताओं' की जरूरत है, न कि तीन की
शास्त्री को लगता है कि एक प्रशासक को कम से कम छह साल तक काम करने का समय मिलना चाहिए और स्पष्ट किया कि भारत जैसे बड़े देश को 'पांच चयनकर्ताओं' की जरूरत है, न कि तीन की, जिसकी उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित लोढ़ा पैनल द्वारा सिफारिश की गई है.
शास्त्री ने बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर को बताया, "मुझे लगता है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत की जरूरत है. इस संबंध में प्रयास किये जाने चाहिए और इसे एक दूसरे के खिलाफ द्वंद्व नहीं बनाना चाहिए. "कमेंटरी के अलावा यह पूर्व कप्तान भारत के 500वें टेस्ट मैच के जश्न के मौके पर यहां उपस्थित है. शास्त्री ने स्पष्ट किया कि अगर इस तरह का नियम जैसे 'दो बार पद पर आसीन होने के लिए तीन साल का अंतर' शामिल कर दिया गया तो कोई भी पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई प्रशासन पद से नहीं जुड़ेगा.
उन्होंने पूछते हुए कहा, "मैं बीसीसीआई से क्यों जुडूंगा, अगर यह तीन साल तक बाहर रहने का नियम होगा? कोई भी तीन साल में क्या कर पायेगा? अगर मेरा पास कोई रचनात्मक विचार है और जो मैं कर सकता हूं तो आपको कैसे पता कि जो उस पद पर मेरे बाद आएगा, वह उसे करने के लिए इतना योग्य होगा? "
उन्होंने कहा, "अगर मैंने कोई बेहतरीन काम किया है तो इसके लिए मेरा सम्मान किया जाना चाहिए. अगर मुझे छह साल का कार्यकाल मिलता है तो इसमें कोई नुकसान नहीं. यहां तक कि भारत के राष्ट्रपति उम्मीदवार को पांच साल दिए जाते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय क्रिकेट टीम, क्रिकेटर रवि शास्त्री, लोढ़ा समिति, बीसीसीआई, लोढ़ा पैनल की सिफारिशें, Ravi Shastri, Cricketer Ravi Shastri, Lodha Committee, Lodha Committee Recommendations, Board Of Control For Cricket In India, BCCI Anurag Thakur, BCCI Cheif, BCCI, Lodha Panel Re