विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2013

इशांत को फिर मिली ‘लाइफलाइन’, टीम में कोई बदलाव नहीं

इशांत को फिर मिली ‘लाइफलाइन’, टीम में कोई बदलाव नहीं
मुम्बई:

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी सात मैचों की एकदिवसीय शृंखला के बाकी बचे चार मैचों के लिए अपना स्थान बचाने में सफल रहे हैं। बीसीसीआई ने शेष मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

सात मैचों की शृंखला में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है। मोहाली में शनिवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत जीत के बिल्कुल करीब था लेकिन इशांत के एक ओवर में 30 रनों ने उससे जीत छीन ली। ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में जीत हासिल की थी जबकि भारत ने जयपुर में खेला गया दूसरा मैच जीता था।

इस शृंखला में भारत के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इशांत, भुवनेश्वर कुमार और विनय कुमार के अलावा टीम में जयदेव उनादकत और मोहम्मद समी के रूप में दो और तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें बाकी के मैचों में मौका मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

ऐसी उम्मीद थी कि चयनकर्ता जहीर खान और स्टार स्पिनर हरभजन सिंह की वापसी सुनिश्चित करेंगे लेकिन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।

इस शृंखला में अब तक समी, उनादकत, अमित मिश्रा और अंबाती रायडू को मौका नहीं मिल सका है। चौथा मुकाबला रांची में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, विनय कुमार, युवराज सिंह।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईशांत शर्मा, टीम इंडिया, Ishant Sharma, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com