टीम इंडिया (फाइल फोटो)
इंदौर:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी मैच से पहले यहां रुक-रुककर होने वाली हल्की बारिश का हफ्ते भर से चल रहा सिलसिला आज भी बरकरार रहा. हालांकि, आयोजकों को मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी थोड़ा सुकून दे सकती है कि पांच-दिवसीय मुकाबले के दौरान भारी बारिश की फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.
शहर में आज दिन भर रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रही, जिसके कारण मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के कर्मचारी होल्कर स्टेडियम में मुख्य विकेट और प्रैक्टिस विकेट को खास कवर से ढंकने की कवायद में जुटे रहे. बारिश रुकने के बाद मैदान में जमा पानी को बाहर निकाला गया.
मौसम विज्ञान केंद्र की भोपाल इकाई के निदेशक अनुपम कश्यपी ने बताया, "अभी इंदौर में जिस मौसमी सिस्टम से बारिश हो रही है, उसके अगले दो दिन के भीतर खत्म होने का अनुमान है... नतीजतन इंदौर में 8, 9 और 10 अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं के बराबर है... अगर इन तीन दिनों में वर्षा के हालात बनते हैं, तो खासकर दोपहर के वक्त आधे घंटे तक छिटपुट बारिश के ही आसार हैं..."
हालांकि, उन्होंने कहा, "अगर बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात इंदौर की ओर मुड़ गया, तो शहर में 11 और 12 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना बन सकती है..." बारिश के कारण शहर के वातावरण में नमी बनी हुई है और घने बादलों के साथ सूरज की लुका-छिपी जारी है, लेकिन एमपीसीए प्रदेश के क्रिकेट इतिहास के पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का आयोजन पूरी गर्मजोशी से करने को तैयार है.
एमपीसीए के अध्यक्ष संजय जगदाले ने कहा, "आगामी भारत-न्यूजीलैंड मैच हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह प्रदेश में आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला होगा... हम इस मुकाबले के सफल आयोजन का गौरव हासिल करने के लिए हर तरह से तैयार हैं... हमें उम्मीद है कि दर्शकों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी..."
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच से पहले रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश के बारे में पूछे जाने पर जगदाले ने कहा, "इन मौसमी हालात के मद्देनजर हमने इस मैच को लेकर खास इंतजाम किए हैं, जिनसे थोड़ी देर तक होने वाली हल्की बारिश मुकाबले पर खास असर नहीं डाल सकेगी... अगर मैच के दौरान भारी बारिश होती है, तो बात अलग है..."
एमपीसीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान बारिश होने की स्थिति में करीब 100 कर्मचारियों को मैदान को विशाल कवर से फौरन ढंक देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एमपीसीए ने तीन सुपर सॉपर (बारिश के पानी को सुखाने और मैदान से बाहर करने की विशेष मशीन) का इंतजाम भी किया है.
शहर में आज दिन भर रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रही, जिसके कारण मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के कर्मचारी होल्कर स्टेडियम में मुख्य विकेट और प्रैक्टिस विकेट को खास कवर से ढंकने की कवायद में जुटे रहे. बारिश रुकने के बाद मैदान में जमा पानी को बाहर निकाला गया.
मौसम विज्ञान केंद्र की भोपाल इकाई के निदेशक अनुपम कश्यपी ने बताया, "अभी इंदौर में जिस मौसमी सिस्टम से बारिश हो रही है, उसके अगले दो दिन के भीतर खत्म होने का अनुमान है... नतीजतन इंदौर में 8, 9 और 10 अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं के बराबर है... अगर इन तीन दिनों में वर्षा के हालात बनते हैं, तो खासकर दोपहर के वक्त आधे घंटे तक छिटपुट बारिश के ही आसार हैं..."
हालांकि, उन्होंने कहा, "अगर बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात इंदौर की ओर मुड़ गया, तो शहर में 11 और 12 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना बन सकती है..." बारिश के कारण शहर के वातावरण में नमी बनी हुई है और घने बादलों के साथ सूरज की लुका-छिपी जारी है, लेकिन एमपीसीए प्रदेश के क्रिकेट इतिहास के पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का आयोजन पूरी गर्मजोशी से करने को तैयार है.
एमपीसीए के अध्यक्ष संजय जगदाले ने कहा, "आगामी भारत-न्यूजीलैंड मैच हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह प्रदेश में आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला होगा... हम इस मुकाबले के सफल आयोजन का गौरव हासिल करने के लिए हर तरह से तैयार हैं... हमें उम्मीद है कि दर्शकों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी..."
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच से पहले रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश के बारे में पूछे जाने पर जगदाले ने कहा, "इन मौसमी हालात के मद्देनजर हमने इस मैच को लेकर खास इंतजाम किए हैं, जिनसे थोड़ी देर तक होने वाली हल्की बारिश मुकाबले पर खास असर नहीं डाल सकेगी... अगर मैच के दौरान भारी बारिश होती है, तो बात अलग है..."
एमपीसीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान बारिश होने की स्थिति में करीब 100 कर्मचारियों को मैदान को विशाल कवर से फौरन ढंक देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एमपीसीए ने तीन सुपर सॉपर (बारिश के पानी को सुखाने और मैदान से बाहर करने की विशेष मशीन) का इंतजाम भी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट, इंदौर टेस्ट, भारत बनाम न्यूजीलैंड, संजय जगदाले, टीम इंडिया, बारिश से बाधा, मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ, India-New Zealand Test, Indore Test, India Vs New Zealand, Sanjay Jagdale, Team India, MP Cricket Association