यह ख़बर 22 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बांग्लादेश के अबुल हसन ने 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए बनाया शतक

खास बातें

  • बांग्लादेश के अबुल हसन टेस्ट क्रिकेट में 135 बरस में पदार्पण टेस्ट में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की।
खुलना (बांग्लादेश):

बांग्लादेश के अबुल हसन टेस्ट क्रिकेट में 135 बरस में पदार्पण टेस्ट में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद 20 बरस के हसन (नाबाद 100) ने मोहम्मद महमूदुल्लाह (72) के साथ नौवें विकेट के लिए 172 रन की अटूट साझेदारी की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हसन ने स्पिनर सुनील नरेन की गेंद पर दो रन के साथ अपना शतक पूरा किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ ने 1902 में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए थे। इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन था।