
Nitish Kumar Reddy Fit For IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन के आगाज में गिनती के चंद दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन के शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बेड़े से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और जल्द अपने साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं.
टीओआई के पत्रकार गौरव गुप्ता के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी ने आज (15 मार्च) एनसीए में यो-यो टेस्ट 18.1 स्कोर के साथ क्वालीफाई कर लिया है. जिसके बाद रविवार (16 मार्च) को वह अपनी टीम एसआरएच के साथ जुड़ेंगे.
इंग्लैंड एक खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे नीतीश रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. युवा ऑलराउंडर को उस दौरान साइड स्ट्रेन इंजरी की समस्या आई थी. रेड्डी को यह चोट खेल के दौरान नहीं, बल्कि प्रैक्टिस के दौरान लगी थी. जिसकी वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं और आईपीएल के 18वें सीजन में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी का आईपीएल करियर
बात करें नीतीश कुमार रेड्डी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 15 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 11 पारियों में 33.6 की औसत से 303 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं. 76 रन की खेली गई पारी उनके आईपीएल करियर की सर्वोच्च पारी है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने नौ पारियों में 69.0 की औसत से अबतक तीन विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में 17 रन खर्च कर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
यह भी पढ़ें- 'आप उनका विकेट...', किस पाकिस्तानी खिलाड़ी को आउट कर खुश हो जाते हैं माइकल ब्रेसवेल? नाम सुन हो जाएंगे हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं