विज्ञापन

Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी का धमाका, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई हलचल

Nitish Kumar Reddy record, नीतीश कुमार रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप करने में सफल रहे जो ऑस्ट्रेलिया में भारत की 8वें विकेट के लिए की गई

Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी का धमाका, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई हलचल
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy, IND vs AUS:  ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया है. रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली और अब शतक जमाने में सफल हो गए हैं. नीतीश रेड्डी अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं. ऐसा कर रेड्डी ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुंबले ने साल 2008 में नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए एडिलेड टेस्ट मैच में 87 रनों की पारी खेली थी. अब रेड्डी ने कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यही नहीं रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर (Highest score batting at 8 or below for India in Australia)

100* नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
87 अनिल कुंबले एडिलेड 2008
81 रवींद्र जडेजा सिडनी 2019
67* किरण मोरे मेलबर्न 1991
67 शार्दुल ठाकुर ब्रिसबेन 2021

ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर भारत की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

नीतीश कुमार रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप करने में सफल रहे जो ऑस्ट्रेलिया में भारत की 8वें विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने नंबर 8 पर खेलते हुए साल 2008 में सिडनी टेस्ट मैच में 129 रनों की साझेदारी की थी. बता दें कि नीतीश रेड्डी के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं. वाशिंगटन 50 रन की पारी खेलने के बाद लियोन की गेंद पर आउट हुए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com