विज्ञापन

नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा की टीम इंडिया में हुई एंट्री, आंकड़ें देख मुंह से निकलेगा 'वाह'

Nitish Kumar Reddy And Harshit Rana Debut In Test Cricket For Team India: नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा पर्थ टेस्ट से टीम इंडिया में दस्तक दे रहे हैं. उन्हें अपने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है, जो कुछ इस प्रकार है-

नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा की टीम इंडिया में हुई एंट्री, आंकड़ें देख मुंह से निकलेगा 'वाह'
नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने टीम इंडिया में किया डेब्यू

Nitish Kumar Reddy And Harshit Rana Debut In Test Cricket For Team India: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. पर्थ में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. ब्लू टीम की तरफ से दो खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं. बात करें इन दोनों ही खिलाड़ियों के अब के क्रिकेट करियर के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है- 

नीतीश कुमार रेड्डी

हाल ही में देश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी के ऊपर मैनेजमेंट ने टेस्ट क्रिकेट में भी भरोसा जताया है. घरेलू क्रिकेट में वह आंध्र प्रदेश की तरफ से शिरकत करते हैं. वहीं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. 

आज के मुकाबले को छोड़ दें तो उन्होंने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुल तीन मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से तीन पारियों में 45.00 की औसत से 90 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें तीन पारियों में 23.66 की औसत से तीन सफलता हाथ लगी है.

नीतीश कुमार रेड्डी का घरेलू क्रिकेट करियर 

वहीं बात करें नीतीश के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 23 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट ए और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास की 39 पारियों में 21.05 की औसत से 779, लिस्ट ए की 15 पारियों में 36.63 की औसत से 403 और टी20 की 18 पारियों में 32.33 की औसत से 485 रन निकले हैं.

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 42 पारियों में 26.98 की औसत से 56, लिस्ट ए की 20 पारियों में 42.07 की औसत से 14 और टी20 की 14 पारियों में 51.00 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं. 

हर्षित राणा

बात करें हर्षित राणा के प्रदर्शन के बारे में तो उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. घरेलू क्रिकेट में वह दिल्ली के लिए, जबकि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से जलवा बिखरते हैं.

घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अबतक कुल 10 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 18 पारियों में 24.00 की औसत से 43, लिस्ट ए की 14 पारियों में 23.45 की औसत से 22 और टी20 की 23 पारियों में 23.64 की औसत से 28 सफलता हाथ लगी है.

बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 14 पारियों में 42.63 की औसत से 469, लिस्ट ए की सात पारियों में 9.71 की औसत से 68 और टी20 की तीन पारियों में 1.00 की औसत से दो रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्रिकेट के गलियारों में पसरा सन्नाटा, दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com