
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ड्रेसिंग रूम में भी गुस्सा...मैदान पर भी गुस्सा!
आखिर यह कैसा कप्तान है!
दोहरा अपराध! सस्ते में छूट गए गुरु!
अब यह तो आप जानते ही हैं कि कैसे आखिरी ओवर में अंपायर के नो-बॉल देने के फैसले को वापस लेने के बाद पूरी बांग्लादेश टीम ने अपना आपा खो दिया था. बात यहां तक पहुंच गई थी कि मेजबान कप्तान शाकिब-अल-हसन ने अपने बल्लेबाजों को मैदान से वापस आने को कह दिया था. इस बर्ताव के लिए उन पर एक्स्ट्रा नुरुल हसन की 25 फीसदी फीस भी काटी गई थी. लेकिन इसके बाद जीत के जश्न में ड्रेसिंग रूप में चकनाचूर हुए शीशे की तस्वीर सामने आई, तो बांग्लादेशी टीम की और भी ज्यादा थू-थू हुई.Bangladesh dressing room glass found shattered after ill-tempered #NidahasTrophy match#SLvBAN
— CricketNDTV (@CricketNDTV) March 17, 2018
Read: https://t.co/zqObnmgw85 pic.twitter.com/rWfJLfstI9
यह भी पढ़ें : Nidahas Trophy Final: दिनेश कार्तिक के 'इस मास्टर प्लान' ने बांग्लादेश को डुबाया. जानिए हर गेंद के पीछे की रणनीति
दूनिया भर के क्रिकेटप्रेमी यह अनुमान नहीं लगा पा रहे थे कि यह शीशा जश्न में टूटा है, या अंपायर के फैसले की नाराजगी के कारण. शीशे के चूर-चूर होने ने बांग्लदेश टीम को और बड़ा विलेन बना दिया था. बाद में श्रीलंकाई अखबार आइसलैंड ने यह दावा किया था कि ड्रेसिंग रूम का शीशा किसी और ने नहीं बल्कि शाकिब-अल-हसन ने तोड़ा था. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में तस्वीरें स्पष्ट नहीं हो पाई थीं, लेकिन मैच रेफरी को किसी और जरिए से सूचना मिली.
VIDEO: शमी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है.
दरअसल इस मैच के लिए मोवेनिपक होटल ने दोनों टीमों के लिए कैटरिंग (खान-पान) की जिम्मेदारी संभाली हुई थी. होटल से जुड़े कैटरर्स ने ही मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड को यह सूचना दी कि ड्रेसिंग रूम का शीशा शाकिब अल हसन ने तोड़ा. अब जबकि वीडियो फुटेज स्पष्ट नहीं थीं, तो मैच रेफरी ने बांग्लादेशी कप्तान पर दया दिखाते हुए उन पर सिर्फ मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाकर छोड़ दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं