
IPL 2025 Nicholas Pooran Record SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को नौ विकेट पर 190 रन पर रोकने का काम किया. लखनऊ के तरफ से गेंदबाजी करने के फैसले को शार्दुल (4/34) ने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को आउट करके एलएसजी को जोरदार शुरुआत दिलाकर सही साबित कर दिया. शार्दुल ने शर्मा को शॉर्ट डिलीवरी से आउट किया और फिर लेग साइड में एक सहज गेंद पर ईशान किशन को विकेट के पीछे कैच कराया. हालांकि, ट्रैविस हेड (28 गेंदों पर 47 रन) शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने विपक्षी टीम पर आक्रमण किया और अपनी ताकत का इस्तेमाल चौके और छक्के लगाने में किया. हेड ने विशेष रूप से आवेश के खिलाफ क्रूर प्रदर्शन किया, जिन्होंने गेंद को दोनों तरफ से उछाला, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने चौथे ओवर में उन पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे.
Monster hits. Pure mayhem. 🧡💪🏻#NicholasPooran is rewriting destruction with the bat with back-to-back fifties in #TATAIPL 2025! 💣
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 27, 2025
Watch LIVE action: https://t.co/f9h0ie1eiG #IPLonJioStar 👉 #SRHvLSG | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/soN9h5xVdE
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही एडम मारक्रम 1 रन के रूप में पहला झटका लगा और उसके बाद हैदराबाद की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन (Mitchell Marsh and Nicholas Pooran Partnership vs SRH) ने तूफानी अंदाज में खेल को लखनऊ से दूर ले जाते नजर आए. पूरन और मार्श के बीच 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप ने लखनऊ की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया. पूरन ने हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों में आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक (Nicholas Pooran IPL 2025 Fastest Half Century) लगाकर बाकी टीमों के कड़ी चुनौती दे डाली है.
इसके साथ ही पूरन ने अपनी पारी के दौरान 269.23 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही पूरन ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 20 से कम गेंदों में 50 रन (First Batter who Reached 50 runs in fewer than 20 balls in IPL Record) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने ये मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.
आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 20 से कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी
4 - निकोलस पूरन
3 - ट्रैविस हेड
3 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं