
टॉम लाथम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
19.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सब दीपक हूडा बोल्ड उमरान मलिक| 11 रन बनाकर डैरेल लौटे पवेलियन| उमरान के खाते में गई एक और विकेट| शानदार गेंदबाजी का मिला इनाम| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की तरफ खेलना चाहा लेकिन बल्ले का टो एंड लेकर कवर्स बाउंड्री की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से हूडा ने एक आसान सा कैच लपका| 88/3, लक्ष्य से 219 रन दूर|
19.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
19.3 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
19.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चौंकाया| गेंद की लाइन को देखते हुए अपर कट करने गए लेकिन असफल हुए|
19.1 ओवर (4 रन) चौका! ओह वाट अ बॉल!! अपनी गति और आउटस्विंगर से बल्लेबाज़ केन को चारो खाने चित कर दिया था| पूरी तरह से खुल गए थे केन| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर पन्त के दाएँ ओर से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| स्लिप लगाना चाहिए था कप्तान धवन को वहां पर|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ चहल के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| आगे आकर गेंद को सामने की तरफ खेला और रन बटोर लिया|
18.5 ओवर (0 रन) इस बार केन ने पैर निकालकर बॉल को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हो सका|
18.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच लॉन्ग ऑन की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
18.3 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
18.2 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
18.1 ओवर (0 रन) फ्लाईटेड गेंद!! कवर्स की दिशा में खेला उसे लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं होगा|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ उमरान के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
17.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! तेज़ गति से आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|
17.4 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ लेकिन फील्डर ने अपने बाएँ और डाईव लगाकर उसे रोक दिया|
17.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
17.2 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
17.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की दिशा में लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
16.6 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी चहल द्वारा छक्का खाने के बाद| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 79/2 न्यूजीलैंड|
16.5 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.4 ओवर (6 रन) डाउन द ट्रैक!! गेंदबाज़ के ऊपर से उठाकर मारा सीधा साईट स्क्रीन की तरफ और छह रन प्राप्त किये| कमाल की लय में हैं बल्लेबाज़ और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है| चहल अब दबाव में होंगे|
16.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
16.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं दिखे यहाँ पर| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ मुश्किल में आ सकते थे| पड़कर तेज़ी से आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी जिसके बाद अपील हुई थी|
16.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद!! केन ने इसे मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप से एक रन भाग लिया|
15.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|
15.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
15.4 ओवर (2 रन) दो रन यहाँ पर भी मिल जाएगा| शरीर पर रखी गई गेंद को फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल कर लिया|
15.3 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
15.2 ओवर (2 रन) तेज़ गति से पैड्स पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ द्वारा कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए 2 रन ले लिया गया|
डैरेल मिचेल नए बल्लेबाज़...
15.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड उमरान मलिक| 24 रन बनाकर कॉनवे भी लौटे पवेलियन| उमरान के नाम उनके एकदिवसीय करियर की पहली विकेट| क्या कमाल का पल होगा ये उनके लिए| वाह जी वाह!! एक बढ़िया गेंद पर बल्लेबाज़ को अपनी गति से चकमा दे दिया और पवेलियन का रास्ता दिखाया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद पर दूर से ही ड्राइव करने गए बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के दस्तानों में गई जहाँ से पन्त द्वारा कैच लपका गया| 68/2 न्यूजीलैंड, लक्ष्य से 239 रन दूर|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
19.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!!!