विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2016

डे-नाइट टेस्ट के लिए हमारी ओर से तय नहीं : न्यूजीलैंड क्रिकेट

डे-नाइट टेस्ट के लिए हमारी ओर से तय नहीं : न्यूजीलैंड क्रिकेट
File Photo
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के संचालन प्रमुख लिंडसे क्राकर ने कहा है कि भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के आयोजन से पहले कई चीजों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने घोषणा की थी कि भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल अपनी घरेलू सीरीज में 'गुलाबी गेंद' से पदार्पण के लिए तैयार हैं, लेकिन न्यूजीलैंड बोर्ड अब भी इस बारे में अधिक जानकारी चाहता है।

क्राकर ने 'स्टफ.को.एनजेड' से कहा, 'भारत काफी आश्वस्त है जो काफी रोमांचक है क्योंकि वे इसे लेकर काफी प्रतिबद्ध लग रहे हैं। हमने अभी इस पर विकल्प के तौर पर विचार नहीं किया है इसलिए हमारी ओर से तय नहीं है। हमारी ओर से निश्चित तौर पर पहले एशियाई डे-नाइट टेस्ट में खेलना रोमांचक है।'

उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैंने गुरुवार रात आई खबरों में इस बारे में सुना लेकिन (एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी) डेविड (वाइट) को शायद इसकी अधिक जानकारी हो, क्योंकि वह (आईसीसी के) मुख्य कार्यकारियों की बैठक के लिए दुबई में हैं।'

इस बारे में सीईओ से बात नहीं हुई
क्राकर ने कहा, 'वर्णमाला के क्रम के अनुसार भारत पारंपरिक तौर पर इन कांफ्रेंस में न्यूजीलैड के साथ बैठता है, लेकिन यह उनके लिए भी नई खबर होगी, क्योंकि जब कुछ दिन पहले डेविड रवाना हुए थे तो निश्चित तौर पर हमने इस बारे में चर्चा नहीं की थी।'

'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार एनजेडसी इस बारे में पुष्टि करने से पहले जिन तथ्यों पर विचार करेगा उसमें मैच के लिए इस्तेमाल होने वाला स्टेडियम, उसकी फ्लडलाइट, खेलने के हालात और मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध अभ्यास के मौके शामिल हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com