विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

'रन-मशीन' स्टीव स्मिथ और एडम वोग्स ने मेलबर्न टेस्ट में जड़े तूफानी शतक, बने नए रिकॉर्ड

'रन-मशीन' स्टीव स्मिथ और एडम वोग्स ने मेलबर्न टेस्ट में जड़े तूफानी शतक, बने नए रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
स्टीव स्मिथ को इस साल ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है। इसका जश्न उन्होंने साल के अंतिम टेस्ट में धमाल मचाकर मनाया। मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट की पहली पारी में उनका बल्ला जमकर बोला। स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 136 रन बनाए। इस प्रकार उन्होंने इस साल अपना छठा शतक पूरा किया। इतना ही नहीं 2015 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं और इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है।

वोग्स ने भी बनाए कई रिकॉर्ड
इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले एडम वोग्स ने इस मैच में शतक पूरा किया। पिछले मैच में उन्होंने दोहरा शतक ठोका था। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट मैचों में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। अपने डेब्यू से सिर्फ 207 दिनों के भीतर एडम वोग्स ने हजार रन बना लिए हैं। 36 साल और 84 दिन की उम्र में उन्होंने ये कमाल किया है। दिनों के आधार पर माइकल हसी ने अपने डेब्यू से सिर्फ 166 दिनों में 1000 रन पूरे किए थे, जो एक रिकॉर्ड है। अपने डेब्यू साल में ही हजार रन बनाने वाले एडम वोग्स तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 1989 में मार्क टेलर (1219) और 2006 में एलिस्टर कुक यह कारनामा कर चुके हैं।

एक नजर 2015 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर-
 
नामपारियांरनशतकऔसत
स्टीव स्मिथ131404670.2
एलिस्टर कुक141357356.54
जो रूट141312359.63
डेविड वॉर्नर131300456.52
केन विलियम्सन81172590.15

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टीवन स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज़, ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, Stevan Smith, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, Australia Vs West Indies, ICC Cricketer Of The Year, AUSvsWI, Steve Smith, स्टीव स्मिथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com