विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 28, 2023

NED vs BAN, World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से हराकर चौंकाया

Netherlands vs Bangladesh World Cup 2023: बीच टूर्नामेंट में पर्सनल कोच से ट्रेनिंग लेने बांग्लादेश गए कप्तान शाकिब-अल-हसन (5) और सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (1)  दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, तो तस्वीर साफ हो गई कि मैच किस ओर जा रहा है.

Read Time: 13 mins
NED vs BAN, World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से हराकर चौंकाया
Live Updates Netherlands vs Bangladesh World Cup 2023: नीदरलैंड्स का सामना बांग्लादेश से

Netherlands vs Bangladesh World Cup 2023: विश्व कप 2023 में कुछ दिन पहले ही खिताब के दावेदार दक्षिण अफ्रीका को चौंकाने वाले नीदरलैंड्स ने शनिवार को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में एक बार फिर अपने से बेहतर आंके जाने वाली बाग्लादेश को 87 रन से धूल चटा दी. और इसे काफी हद तक उलटफेर भी कहा जा सकता है. जीत के लिए मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत ही खराब रही. और केवल 19 रन बनने तक उसके दोनों ओपनर लिटन दास (3) और तंजीद हसन (15) सस्ते में पवेलियन लौट गए. मेहदी हसन (35) ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर हुसैन शंटो (9) और बीच टूर्नामेंट में पर्सनल कोच से ट्रेनिंग लेने बांग्लादेश गए कप्तान शाकिब-अल-हसन (5) और सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (1)  दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, तो तस्वीर साफ हो गई कि मैच किस ओर जा रहा है. निचले क्रम में महमूदुल्लाह (20), मुस्तिफजुर रहमान (20) ने कोशिश की, लेकिन इससे कुछ भी नहीं होने जा रहा था. और पूरी बांग्लादेश टीम 42.2 ओवरों में 142 रन बनाकर आउट हो गई. पॉल वॉन मीकेरन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

Advertisement

(scorecard)

इससे पहले नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 229 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद नीदरलैंड्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही. और बोर्ड पर चार रन टंगने तक उसके दोनो ओपनर विक्रमजीत (3) और मैक्स ओडाउड (0) पवेलियन लौट गए. यहं से वेसली बारेसी (41) ने टीम को अच्छा सहारा दिया, तो पिछले मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले नीदरलैंड्स के कप्तान और विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स (68) ने एक छोर पर उम्दा बल्लेबाजी की. उनके बाद साइब्रैंड एंजलब्रेट (35) भी खासी धीमी, लेकिन स्कोर के लिहाज से अहम बल्लेबाजी की. नतीजा यह रहा कि नीदरलैंड ने कोटे के पूरे 50 ओवर खेले. और 10 विकेट खोकर 229 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफजुर रहमान और मेहदी हसन ने दो-दो, तो कप्तान शाकिब-अल-हसन ने एक विकेट लिया. इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. नीदरलैंड्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए, जबकि बांग्लादेश ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

Advertisement

नीदरलैंड्स प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

Advertisement

World Cup 2023 LIVE Updates: Netherlands vs Bangladesh Live Score | NED vs BAN Live Score, Straight from Eden Gardens, Kolkata:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
यशस्वी जायसवाल के फॉर्म का खुल गया राज, इस वजह से बनाते हैं दनादन रन
NED vs BAN, World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से हराकर चौंकाया
MI vs LSG LIVE Cricket Score:
Next Article
MI vs LSG, IPL 2024: आखिरी लीग मैच में भी "घर" में सम्मान नहीं बटोर सके इंडियंस, लखनऊ ने दी 18 रन से मात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;