दक्षिण भारत की सुपर डुपर हिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का खुमार अबतक खिलाड़ियों के उपर छाया हुआ है. आए दिन किसी न किसी खिलाड़ी को मशहूर फिल्म के कुछ प्रचलित एक्टिंग के साथ मैदान में जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो आईसीसी (ICC) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में नेपाल की 30 वर्षीय महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी सीता राणा मागर (Sita Rana Magar) सफलता प्राप्त करने के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल इन दिनों दुबई में फेयरब्रेक इनविटेशनल टूर्नामेंट जारी है. इस टूर्नामेंट का एक अहम मुकाबला बीते पांच मई को टॉरनेडो और सफायर की महिला टीमों के बीच खेला गया. इसी मुकाबले में नेपाल की ऑलराउंडर खिलाड़ी को विपक्षी टीम की महिला खिलाड़ी को आउट करने के पश्चात् 'पुष्पा' स्टाइल में जश्न मनाते हुए देखा गया. यही नहीं क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्होंने कैच लपकने के बाद भी पुष्पा' स्टाइल में जश्न मनाया था.
आईसीसी ने सीता राणा मागर के इस जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'यह सोशल मीडिया पर अब काफी चल गया है. नेपाल की सीता राणा मौजूदा वक्त का सबसे लोकप्रिय जश्न मनाते हुए.'
बता दें फेयरब्रेक इनविटेशनल टूर्नामेंट महिलाओं का एक खास टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में उभरते हुए देशों की खिलाड़ियों को अनुभवी देशों की खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने का मौका मिलता है. इस टूर्नामेंट को आईसीसी से मान्यता प्राप्त है. यह टूर्नामेंट एक मई से 15 मई के बीच दुबई में खेला जा रहा है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe