विज्ञापन

IND vs ENG: 'जैसे ब्रैडमैन खेल रहा ....', विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी की बैटिंग देख हैरत में हैं नवजोत सिंह सिद्धू

Navjot Singh Sidhu big Statemement on Lord's Test: भारत की दूसरी पारी 170 रन पर सिमट गई लेकिन जडेजा, बुमराह औऱ सिराज ने जिस जुझारूपन, आत्मविश्वास का परिचय दिया, वह कमाल का था.

IND vs ENG: 'जैसे ब्रैडमैन खेल रहा  ....', विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी की बैटिंग देख हैरत में हैं नवजोत सिंह सिद्धू
Navjot Singh Sidhu react on Lord's Test: नवजोत सिंद्धू का बड़ा बयान
  • भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन रविंद्र जडेजा, बुमराह और सिराज की बल्लेबाजी ने आत्मविश्वास दिखाया.
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भारत ने इस मैच में 63 एक्स्ट्रास दिए जबकि इंग्लैंड ने केवल 30 एक्स्ट्रास दिए, जो हार का बड़ा कारण था.
  • जसप्रीत बुमराह ने 54 गेंदों की पारी खेली और उनकी बल्लेबाजी को सिद्धू ने सर डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी से तुलना की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Navjot Singh Sidhu big Statemement on Jasprit Bumrah: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन जिस अंदाज में रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी की उसने फैन्स का दिल जीत लिया. इंग्लैंड की जीत के बाद भी ज्यादा चर्चा भारत की हो रही है. भारत की दूसरी पारी 170 रन पर सिमट गई लेकिन जडेजा, बुमराह औऱ सिराज ने जिस जुझारूपन, आत्मविश्वास का परिचय दिया, वह कमाल का था. बता दें कि भारत की हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. सिद्धू ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की लॉर्ड्स में मिली हार को लेकर अपनी राय दी है. 

पूर्व भारतीय दिग्गज ने भारत की हार को लेकर बात की और कहा, "अगर मौके जो भारत के पक्ष में लड़ने के  लिए आए उनका स्वागत किया होता तो आज भारत  थ्री जीरो से आगे होता, इस सीरीज में भारत का कुछ ऐसा हाल रहा है.  अगर आज मैं उस छोटी सी उदाहरण की बात करूं जो कि बहुत बड़ा फर्क डालती है.. 63  एक्स्ट्रास दिए हैं भारत ने इस मैच में..इंग्लैंड ने 30 दिए हैं. जीत और हार का फर्क यही था."

पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, "आपने देखा न कि 30 से 35 ओवर के बाद जसप्रीत बुमराह ऐसे बल्लेबाजी कर रहे थे जैसे सर डॉन ब्रैडमैन बल्लेबाजी कर रहे हों. बुमराह ने 54 गेंद का सामना किया. कोई भी गेंद को खेलने में उन्हें मुश्किल नहीं आ रही थी. मैंने पहले ही स्पष्ट शब्दों में कहा था कि 18 ओवर पुरानी गेंद है.  30 के बाद ये गेंद सॉफ्ट हो जाएगी और बैट पर आसानी के साथ आएगी. जिसके बाद बैटिंग करना आसान हो जाएगा"

भारतीय पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की औऱ और कहा, सिराज ने भी वहां खूटा गाड़ दिया था. पहले 10 ओवर में अगर भारत की विकेट न गिरती तो हम यह मैच जीत सकते थे. 10 ओवर में तीन बड़े विकेट गिरे जिसने ही मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया. 

जडेजा भारत के महान बैटिंग ऑलराउंडर

जडेजा को लेकर भी नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी राय दी और कहा,  "देखिए ऑलराउंडर्स का जहां जिक्र आएगा न तो भारतीय क्रिकेट में सबसे पहले कपिल देव, उसके बाद अश्विन और जडेजा का नाम आएगा. अश्विन बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर और जडेजा बल्लेबाजी ऑलराउंडर, दोनों कमाल के हैं. जब  से जडेजा फॉर्म में हैं, तब से वो लगातार 50 से 60 रन बना रहे हैं. वह एक महान ऑलराउंडर है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com