
नई दिल्ली:
क्रिकेट खेलने के दौरान क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बीच हमेशा खटास की खबरें रहीं। साल 1996 में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के समय सिद्धू यह कहकर वापस आ गए थे, कि कप्तान अजहरुद्दीन से उनकी पटरी नहीं बैठ रही है। इस घटना के 19 साल बाद गुरुवार को अजहरुद्दीन ने उस समय सबको चौंका दिया, जब वे दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती सिद्धू को देखने पहुंच गए। (पढ़ें, पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर)
रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू के कमरे में जाते समय अजहर ने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ से कहा, 'मेरा भाई यहां भर्ती है'। गौरतलब है कि सिद्धू का इस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्हें डीप वेन थ्रॉम्बोसिस है। उनकी हालत स्थिर है और सर्जरी की जरूरत नहीं है। (पढ़ें, पीएम नरेंद्र मोदी ने की सिद्धू के जल्द स्वस्थ होने की कामना)
सिद्धू ने अजहर से मिलने के बाद अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की और उनके साथ की एक फोटो भी शेयर की।
रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू के कमरे में जाते समय अजहर ने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ से कहा, 'मेरा भाई यहां भर्ती है'। गौरतलब है कि सिद्धू का इस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्हें डीप वेन थ्रॉम्बोसिस है। उनकी हालत स्थिर है और सर्जरी की जरूरत नहीं है। (पढ़ें, पीएम नरेंद्र मोदी ने की सिद्धू के जल्द स्वस्थ होने की कामना)
सिद्धू ने अजहर से मिलने के बाद अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की और उनके साथ की एक फोटो भी शेयर की।
Old Gold, old wine, old friends - still the Best! pic.twitter.com/cz83GWAUJh
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 8, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं