सचिन तेंदुलकर और अन्य हस्तियों ने अलग अंदाज में गाया राष्ट्रगान

सचिन तेंदुलकर और अन्य हस्तियों ने अलग अंदाज में गाया राष्ट्रगान

मुंबई:

67वें गणतंत्र दिवस से पहले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और खेल जगत की 8 बड़ी हस्तियां नए कलेवर के साथ राष्ट्रगान गाते नज़र आईं। इस वीडियो में सचिन के अलावा सानिया मिर्जा, धनराज पिल्लै, बाइचुंग भूटिया, सुनील गावस्कर, महेश भूपति, सुशील कुमार और धनराज पिल्लै शामिल हैं।

इस वीडियो को तैयार किया है, 1997 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पूर्व क्रिकेटर निलेश कुलकर्णी ने। वीडियो में संगीत दिया है राम संपत ने जबकि वीडियो का निर्देशन अभिजीत पणसे ने किया है।

इस मौके पर सचिन ने कहा कि मेरे लिए साहित्य सहवास (बिल्डिंग) से राष्ट्रगान शुरू हो गया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 2003 में जब हज़ारों लोग इसे स्टेडियम में गा रहे थे, तब बेहद अलग अनुभूति हुई। जब 2011 में विश्वकप फाइनल में राष्ट्रगान बजा मेरे लिए वो सबसे गौरवान्वित करने वाला लम्हा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com