
Nasser Hussain Statement on Rohit Sharma Captaincy: टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत का सामना शनिवार को बारबाडोस में दो अपराजित टूर्नामेंट टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत का लक्ष्य उस ट्रॉफी को दोबारा हासिल करना है जो उन्होंने आखिरी बार 2007 के उद्घाटन संस्करण में जीती थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका सभी प्रारूपों में पिछले सात विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद पहली बार फाइनल में है. टूर्नामेंट के इतिहास में टी20 विश्व कप में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हुई हैं और आमने-सामने के मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा है.
Nasser Hussain said "I have been a fan of Rohit Sharma as a Captain, as a Batter and as a person for a very long time". [ICC] pic.twitter.com/2Lh3vBWJb9
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 29, 2024
रोहित शर्मा की कप्तानी पर नासिर हुसैन ने कहा
नासिर हुसैन ने आईसीसी के हवाले से कहा, "मैं एक कप्तान, एक बल्लेबाज और एक व्यक्ति के रूप में रोहित शर्मा का बहुत लंबे समय से प्रशंसक रहा हूं." रोहित शर्मा बतौर कप्तान सात महीने के अंदर टीम को दूसरी बाद आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है, ऐसे में उनके कप्तानी के कौशल को पूरा विश्व क्रिकेट सराह रहा है.
भारत का लक्ष्य उस ट्रॉफी को दोबारा हासिल करना है जो उन्होंने आखिरी बार 2007 के उद्घाटन सीजन में जीती थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका सभी फार्मेट में पिछले सात विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद पहली बार फाइनल में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं