विज्ञापन
This Article is From May 30, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
फाइल फोटो
अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जीसीए के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

मोदी के इस्तीफे के बाद जीसीए के अपने नए अध्यक्ष की घोषणा 13 जून को करने की उम्मीद है और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह की इस पद पर नियुक्ति हो सकती है।

जीसीए सचिव राजेश पटेल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल हमें अपना इस्तीफा भेजा, जिसमें कहा गया है कि वह जीसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं।' पटेल ने कहा, 'हम 13 जून को बैठक करके अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।'

मोदी ने 15 सितंबर 2009 को कांग्रेस नेता नरहरी अमीन को पछाड़कर जीसीए का अध्यक्ष पद हासिल किया था। इसी साल गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह को जीसीए उपाध्यक्ष चुना गया था।

प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का चौथा इस्तीफा है। इससे पहले वह गुजरात के मुख्य मंत्री, मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और हाल में वडोदरा लोक सभा सीट से इस्तीफा दे चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेसीए, गुजरात क्रिकेट संघ, Narendra Modi, Amit Shah, JCA