फाइल फोटो
मुंबई:
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नागपुर के जामठा स्टेडियम को आधिकारिक चेतावनी दे दी है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के बाद जामठा की पिच को लेकर पिच मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत ये चेतावनी जारी की गई है।
आईसीसी अपने फैसले में मैच रैफरी जैफ क्रो से सहमत दिखी जिन्होंने पिच को घटिया करार दिया था। 25-27 नवंबर तक चले इस टेस्ट को लेकर क्रो का आंकलन था कि यहां गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला समान नहीं था। मैच के फुटेज देखने के बाद आईसीसी जेनरल मैनेजर क्रिकेट, जैफ अलॉर्डिस और मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले ने ये फैसला दिया।
इस दौरान उन्होंने मैच रैफरी और बीसीसीआई की रिपोर्ट को भी मद्देनज़र रखा। वैसे बीसीसीआई ने मैच ऱैफरी की रिपोर्ट को पूरी तरह से नकारते हुए कहा था कि स्पिनरों की मददगार पिच पर ही क्यों सवाल उठाये जाते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच 3 दिनों में ही ख़त्म हो गया था जिसमें भारत ने 215 और 173 रन बनाए थे, जबकि द. अफ्रीका की पारी 79 और 185 रनों पर सिमट गई थी। पूरे मैच में 40 में से 33 विकेट स्पिनरों ने झटके थे।
आईसीसी अपने फैसले में मैच रैफरी जैफ क्रो से सहमत दिखी जिन्होंने पिच को घटिया करार दिया था। 25-27 नवंबर तक चले इस टेस्ट को लेकर क्रो का आंकलन था कि यहां गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला समान नहीं था। मैच के फुटेज देखने के बाद आईसीसी जेनरल मैनेजर क्रिकेट, जैफ अलॉर्डिस और मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले ने ये फैसला दिया।
इस दौरान उन्होंने मैच रैफरी और बीसीसीआई की रिपोर्ट को भी मद्देनज़र रखा। वैसे बीसीसीआई ने मैच ऱैफरी की रिपोर्ट को पूरी तरह से नकारते हुए कहा था कि स्पिनरों की मददगार पिच पर ही क्यों सवाल उठाये जाते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच 3 दिनों में ही ख़त्म हो गया था जिसमें भारत ने 215 और 173 रन बनाए थे, जबकि द. अफ्रीका की पारी 79 और 185 रनों पर सिमट गई थी। पूरे मैच में 40 में से 33 विकेट स्पिनरों ने झटके थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नागपुर पिच, आईसीसी, चेतावनी, बीसीसीआई, जामठा स्टेडियम, Nagpur Pitch, ICC, Official Warning, BCCI, Jamtha Cricket Stadium