विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2013

बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने से निराश : राहुल द्रविड़

बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने से निराश : राहुल द्रविड़
नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने दावा किया कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद खेल की विश्वसनीयता बहाल करने संबंधी उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

द्रविड़ के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने एक ट्वीट में कहा, यह निराशाजनक है कि मेरे बयान को मीडिया के कुछ हलकों ने तोड़-मरोड़कर पेश किया। उधर, 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' ने पाठकों से पूरे इंटरव्यू के लिए बुधवार तक इंतजार करने का आग्रह किया।

वेबसाइट ने कहा, विश्वसनीयता पर राहुल द्रविड़ के बयान के कई मतलब निकाले गए। पूरे इंटरव्यू का इंतजार कीजिए। द्रविड़ ने हालिया आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि खेल की विश्वसनीयता बहाल करना सबसे जरूरी है और ऐसा नहीं करने पर क्रिकेटर अपने प्रशंसकों का विश्वास खो देंगे।

उन्होंने कहा था, क्रिकेट के चाहने वाले कई लोग हैं और इन्हीं प्रशंसकों की वजह से हम क्रिकेटर इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, स्पॉट फिक्सिंग, बीसीसीआई, आईपीएल, Rahul Dravid, Spot Fixing, IPL, BCCI