
Muzarabani record in Test: आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने इतिहास रच दिया है, ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक ऐसा कारनामा जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए कर दिया है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. दरअसल, आयरलैंड की पहली पारी के दौरान मुजरबानी ने 7 विकेट हॉल करने का कारनामा कर दिया है. मुजरबानी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 7 विकेट हॉल करने वाले जिम्बाब्वे के पहले तेज गेंदबाज बन गए तो वहीं, ओवरऑल दूसरे जिम्बाब्वे गेंदबाज बनने में सफल हो गए. जिम्बाब्वे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी तेज गेंदबाज ने 7 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. उनसे पहलरे पॉल स्टर्लिंग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए साल 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी में 109 रन देते हुए 8 विकेट लिए थे.
अपने टेस्ट करियर में मुजरबानी ने दूसरी बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. अबतकर मुजरबानी ने टेस्ट करियर में 10 मैच खेले हैं और कुल 40 विकेट अपने नाम करने में सफल हो गए हैं. बता दें कि जिम्बाब्वे ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1992 में खेला था, तब से, उन्होंने 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 13 जीत, 25 ड्रॉ और 75 में हार का सामना करना पड़ा था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं