विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2013

मुरली विजय के टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शनिवार को अपने टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे कर लिए।

वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में अपने करियर का आगाज करने वाले मुरली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर कंगारुओं के साथ ही जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह मुकाम हासिल किया।

वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के 58वें और तमिलनाडु के चौथे बल्लेबाज हैं। तमिलनाडु की ओर से उनसे पहले के. श्रीकांत ने 2062, सदागोपन रमेश ने 1367 और दिनेश कार्तिक ने 1000 रन बनाए हैं।

इस शृंखला में मुरली 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था।

मुरली ने इस शृंखला में दो शतक लगाए हैं। उनके करियर में अब तक तीन शतक शामिल हैं और तीन ही शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुरली विजय, एक हजार रन पूरे, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Murali Vijay, Murali Vijay Completes 1000 Runs, India Vs Australia