विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2016

हमारे कुछ बल्‍लेबाजों ने ढीले शॉट खेलकर विकेट गंवाए : विजय

हमारे कुछ बल्‍लेबाजों ने ढीले शॉट खेलकर विकेट गंवाए  : विजय
मुरली विजय ने मैच में 65 रनों की पारी खेली (फाइल फोटो)
कानपुर.: सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने स्वीकार किया है कि कुछ भारतीय बल्लेबाज ढीले शॉट खेलने के दोषी रहे जिसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अपनी पकड़ बनाए रखने में नाकाम रहा. भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 154 रन था लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद वह पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 291 रन हो गया.

विजय ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 65 रन बनाए लेकिन वह भी खराब शॉट खेलकर आउट हुए. उन्होंने लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच दिया. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी ढीले शॉट खेलकर अपने विकेट इनाम में दिए. विजय से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज कुशलता से नहीं खेल पाए या फिर पिच के मिजाज के कारण भारत पकड़ बनाए रखने में असफल रहा तो उन्होंने इसके लिये दोनों कारण बताए.

उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने ढीले शॉट खेलकर विकेट गंवाए और इस विकेट पर भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. हमें इस विकेट पर संयमित होकर खेलना होगा. हमने यह सबक सीखा है और उम्मीद है कि दूसरी पारी में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’ विजय ने अपने खुद के शाट के बारे में कहा, ‘यह अच्छा शॉट नहीं था और मुझे वास्तव में इस पर काम करना है और दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करना है.’ तमिलनाडु के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि पहले दिन काफी विकेट गंवाने के बावजूद भारत अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा, ‘हमने स्कोर बना लिया है अब हमें उन पर दबाव बनाना होगा। यह मैच के लिये अच्छा स्कोर है. ’

रोहित ने भी लांग ऑन पर आसान कैच देकर अपना विकेट इनाम में दिया लेकिन विजय ने उनका बचाव किया. उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के स्पिन आक्रमण की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि उनका आक्रमण अच्छा था. हमें परिस्थिति के हिसाब से खेलना था. हम तीन स्पिनरों के साथ उतरने की उनकी रणनीति जानते थे हम इसके लिये पूरी तरह तैयार थे. चाय के विश्राम के बाद हम परिस्थिति का कुछ फायदा उठा सकते थे.’

विजय वेस्टइंडीज दौरे में केवल एक पारी में सात रन बना पाए. उनसे पूछा गया कि कैरेबियाई दौरे के बाद यहां अर्धशतक जड़कर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘मैंने वहां केवल एक पारी खेली थी और उसके बाद लंबा इंतजार करना पड़ा. अब मैं फिर से क्रिकेट खेलकर खुश हूं. ’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुरली विजय, खराब शॉट, भारत Vs न्‍यूजीलैंड, पहला टेस्‍ट, ग्रीन पार्क, Murali Vijay, Rash Shot, India Vs NZ, First Test, Green Park