
विजय हजारे 2020-21 फाइनल (Vijay Hazare Trophy Final) में मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया.फाइनल में मुंबई (Mumbai Cricket Team) को जीत के लिए 313 रनों का टारगेट मिला था जिसके मुंबई ने 41.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से आदित्य तारे ने कमाल की पारी खेली और 107 गेंद पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं, कप्तान पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार 39 गेंद पर 73 रन पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 28 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर मुंबई के लिए जीत हासिल करने में खास भूमिका निभाई. कप्तान पृथ्वी शॉ की कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतकर मुंबई की टीम ने कमाल कर दिया. पृथ्वी की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 विश्व कप का खिताब भी जीता था.
Vijay Hazare Trophy 2021: पृथ्वी शॉ ने फाइनल में फिर दिखाए हाथ, बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड
This boy deserves all the attention in the world right now. Champion mentality just 2 months back he was battling mental scars and depression & now he's had a record breaking season. Man of the tourney
— Arpan (@ThatCricketHead) March 14, 2021
Led Mumbai to 4th VHT title, Indian cricket is in great hands @PrithviShaw pic.twitter.com/G4Os12U0wu
इससे पहले उत्तर प्रदेश की ओर से माधव कौशिक (Madhav Kaushik) ने शानदार 158 रन की पारी खेली, जिसके दम पर उत्तर प्रदेश की टीम ने 50 ओवर में 312 रन बनाने में सफल रही थी. उत्तर प्रदेश की ओर से समर्थ सिंह ने 55 और अक्षदीप नाथ ने 55 रन की पारी खेली थी.
इस सीजन में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इतिहास रचा और विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. शॉ ने इस सीजन में 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 206.75 के औसत से से 827 रन बनाए. पृथ्वी टूर्नामेंट के इतिहास में एक संस्करण में आठ सौ से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं