
साईराज बहुतुले ने दो टेस्ट और 8 वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं साईराज बहुतुले
दो टेस्ट और 8 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया
स्टीव स्मिथ हैं राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान
यह भी पढ़ें: इन दो वजह से राजस्थान रॉयल्स ने बनाया स्टीव स्मिथ को कप्तान
आईपीएल 2018 में राजस्थान टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ करेंगे. भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी साईराज इस टीम को अपनी स्पिन गेंदबाजी का अनुभव बाटेंगे. साईराज ने भारत के लिए खेले गए 118 प्रथम श्रेणी मैचों में 630 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, उन्होंने 31.83 की औसत से 6,176 रन बनाए, इसमें नौ शतक शामिल हैं. इसके बाद, उन्होंने कई राज्यों की टीमों के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली. वर्तमान में वह बंगाल की टीम के कोच हैं. पिछले तीन सीजन से उनके नेतृत्व में बंगाल रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंची है.
वीडियो: आईपीएल 2018 की नीलामी में सबसे महंगे बिके स्टोक्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम में जिम्मेदारी मिलने के बाद साईराज ने एक बयान में कहा, "राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग स्टॉफ में शामिल होना सम्मान की बात है. मैं इस टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं, जिसमें शेन वॉर्न जैसे दिग्गज मेंटॉर हैं. मुझे अब खिलाड़ियों के साथ काम करने का इंतजार हैं, ताकि मैं अपना अनुभव उनके सात साझा कर सकूं और उनका सीजन में मार्गदर्शन कर सकूं." (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं