विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2022

मुंबई के खिलाड़ी सुवेद पारकर ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड

इससे पहले इनके ही कोच अमोल मजूमदार ने साल 1994 में हरियाणा के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 260 रनों की पारी खेली थी.

मुंबई के खिलाड़ी सुवेद पारकर ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

रणजी ट्रॉफी (Ranji trophy 2022) क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शानदार क्रिकेट देखने को मिल रहा है. मुंबई के खिलाड़ी सुवेद पारकर (Suved Parkar) ने अपने कोच अमोल मजूमदार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है . उन्होंने अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़कर कमाल कर दिया है. मुंबई के लिए खेलते हुए उतराखंड के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया है. 

यह पढ़ें- युजवेंद्र चहल बनेंगे भारतीय टीम के नंबर 1 गेंदबाज! खतरे में पड़ा अश्विन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में सुवेद पारकर ने अपनी 252 रनों की पारी में 21 चौके और 4 छक्के लगाए आखिरी तक उतराखंड के गेंदबाज तो उन्हें आउट करने में नाकाम रहे लेकिन वे अतं में रन आउट हो गए. आपको बता दें इससे पहले इनके ही कोच अमोल मजूमदार ने साल 1994 में हरियाणा के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 260 रनों की पारी खेली थी.  मुंबई की तरफ से अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा करने वाले वे 12वें  भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने बताया, अगर युवराज सिंह रहे होते भारतीय टीम के कप्तान तो कैसा होता खिलाड़ियों का करियर

अगर मैच की बात करें तो इस मैच में मुंबई ने अपनी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 647 रनों पर घोषित कर दी. मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ हैं जिन्होंने इस पारी में 21 रनों की पारी खेली. सुवेद के अलावा सरफराज खान ने भी शतकीय पारी पारी खेली उन्होंने 205 गेंदों में 153 रन बनाए. दूसरे दिन (खबर लिखे जाने तक) अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई उतराखंड की टीम ने अपना पहला विकेट भी खो दिया था.  आपको बता दें कि सुवेद ने उत्तराखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फर्स्ट क्लास डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले 12वें भारतीय हैं और इस सीजन में डेब्यू पर 200 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सकीबुल गनी (341) और महाराष्ट्र के पवन शाह (219) रन की पारी खेल चुके हैं.

फर्स्ट क्लास डेब्यू पर उच्चतम स्कोर:
341 सकिबुल गनी (2022)
267* अजय रोहेरा (2018)
260 अमोल मजूमदार (1994)
256* बाहिर शाह (2017)
252 सुवेद पारकर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com