विज्ञापन
This Article is From May 18, 2015

चेन्नई बनाम मुंबई- पहला क्वालिफ़ायर यानी सबसे बड़ा मुक़ाबला

चेन्नई बनाम मुंबई- पहला क्वालिफ़ायर यानी सबसे बड़ा मुक़ाबला
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-8 का पहला क्वालिफ़ायर मुक़ाबला लीग की दो टॉप टीमों के बीच होगा। एक ओर है आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स तो दूसरी ओर इस सीजन में लगभग बाहर होने के कगार से लौटकर नंबर 2 बनी मुंबई इंडियंस टीम है।

इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। लीग में दोनों टीमों के बीच पलड़ा बराबरी का रहा। चेन्नई ने मुंबई में मुंबई को हराया तो मुंबई ने चेन्नई को चेन्नई में हराया।

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कलम ने अपनी टीम को टॉप में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है, लेकिन अब वे टीम के साथ नहीं हैं। ये पहलू चेन्नई के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला है। ऐसे में ड्वेन स्मिथ, फैफ डूप्लेसी और सुरेश रैना पर चेन्नई की बल्लेबाज़ी को मज़बूती देने का दारोमदार होगा।

वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल की सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में है। इसने रोहित शर्मा की मुश्किलों को आसान कर दिया है। सलामी बल्लेबाज़ों के अलावा मुंबई की बल्लेबाज़ी रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, अंबाति रायडू पर निर्भर होगी। निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और हरभजन सिंह भी जोरदार शाट्स लगाने का दम रखते हैं।

गेंदबाज़ी में चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है। ड्वेन ब्रावो, आशीष नेहरा और मोहित शर्मा की तिकड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। तीनों मिलकर अब तक 49 विकेट झटक चुके हैं।

वहीं दूसरी ओर मुंबई की गेंदबाज़ी को मिचेल मैक्लेनेघन के टीम में आने से मजबूती मिली है। मुंबई की ओर से गेंदबाज़ी की कमान लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लेघेनघन और हरभजन सिंह के हाथों में होगी। तीनों ने अब तक 47 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों के बीच जोरदार मुक़ाबले में दो कप्तानों के बीच भी होड़ होगी। कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के सामने रोहित शर्मा का अनुभव बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन वे धोनी को टक्कर देने की काबिलियत रखते हैं। बल्लेबाज़ी में भी दोनों अपनी-अपनी टीमों के आधार स्तंभ हैं।

वैसे इस मुकाबले में कैरिबियाई मैज़िक का अपना अहम रोल होगा। चेन्नई की ओर से ड्वेन स्मिथ और ड्वेन ब्रावो की जोड़ी है तो दूसरी ओर कीरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस की जोड़ी...इसके अलावा मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ भी होगा।

एक तरह से ये 2013 के आईपीएल सीजन की याद दिलाने वाला मुक़ाबला होगा, तब क्वालिफायर में मुंबई चेन्नई से हार गई थी, लेकिन फ़ाइनल मुक़ाबले में वापस आकर उसने चेन्नई को हराकर खिताब जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, आईपीएल-8, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, IPL, Chennai Super Kings, Mumbai Indians, MS Dhoni, Rohit Sharma