इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मुम्बई इंडियंस फ्रेंचाइजी टीम ने लीग के सातवें संस्करण के लिए शुक्रवार को अपने कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान हरभजन सिंह, स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू, तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और हरफनमौला खिलाड़ी कीरन पोलार्ड को रिटेन (अपने साथ बनाए रखने) करने का फैसला किया।
फ्रेंचाइजी ने हैरतअंगेज तौर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को नीलामी के लिए खुला छोड़ने का फैसला किया। जानसन ने हाल ही में इंग्लैंड के समाप्त एशेज शृंखला में 37 विकेट लिए और मैन ऑफ द सीरीज बने।
फ्रेंचाइजी ने हालांकि कहा है कि वह अगले महीने की 12 तारीख को होने वाली नीलामी में जानसन को हासिल करने का प्रयास करेगी।
फ्रेंचाइजी प्रमुख नीता अंबानी ने कहा कि रिटेन किए गए पांच खिलाड़ी उनकी टीम का मुख्य हिस्सा होंगे।
मुम्बई इंडियंस ने बीते साल कोलकाता में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं