
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल सात के बुधवार को होने वाले पहले मैच से पूर्व सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र में भाग लिया।
सोमवार रात यहां पहुंचे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने शेख जायेद स्टेडियम पर अभ्यास किया। पिछले साल खेल के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह चुके तेंदुलकर को हाल ही में इस टीम का आइकन बनाया गया है।
पैड पहनकर मैदान पर उतरे तेंदुलकर करीब आधा घंटे तक रहे और उनकी एकाग्रता देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह अंतिम एकादश में उतरने जा रहे हैं।
मुंबई टीम के एक सूत्र ने कहा, सचिन ने जिस तरह से अभ्यास किया, वह युवाओं के लिए सबक था। यदि किसी ने सोचा कि वह मजे के लिए कुछ गेंदों को पीटना चाहते थे तो यह उनकी गलती थी। वह उसी तरह से अभ्यास कर रहे थे जैसे मैच से पहले करते थे। तेंदुलकर ने नेट पर रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड समेत सभी खिलाड़ियों को देखा। उन्होंने कोच जॉन राइट से भी बात की। वह आईपीएल के दौरान टीम संयोजन और रणनीतियों पर राइट और कप्तान रोहित शर्मा को सलाह देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं