विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम अच्छे प्रदर्शन को बेकरार

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम अच्छे प्रदर्शन को बेकरार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक हार और एक मैच रद्द होने के बाद चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियन्स के लिए हालात भले ही मुश्किल हो गए हों, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है।
जयपुर: एक हार और एक मैच रद्द होने के बाद चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियन्स के लिए हालात भले ही मुश्किल हो गए हों, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है।

मुंबई के सिर्फ दो अंक है और उसे शुक्रवार को हाइवेल्ड लायंस को हर हालत में हराना होगा। रोहित ने कहा, इस प्रारूप में आपको चार ही मैच मिलते हैं और एक हार तथा एक मैच रद्द होने के बाद हमें पता है कि हम कहां हैं। हमें पता है कि क्या करना है। हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और बाकी दोनों मैच जीतेंगे, लेकिन हम कोई दबाव नहीं लेना चाहते।

उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम का प्रदर्शन खराब नहीं था। उन्होंने कहा, हर मैच महत्वपूर्ण है और मुझे नहीं लगता कि राजस्थान के खिलाफ हमारा प्रदर्शन खराब था। हमने 15-20 रन और बनाए होते, तो मैच की तस्वीर कुछ और होती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट, मुंबई इंडियन्स, रोहित शर्मा, चैंपियंल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट, Rohit Sharma, CLT20, Champions League T-20