
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी नई क्रिकेट सुधार समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर सचिन तेंदुलकर को शामिल किया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं सुधार समिति के प्रमुख दिलीप वेंगसरकर ने इसकी जानकारी दी है। वेंगसरकर ने इस बारे में सचिन तेंदुलकर से बात की और सचिन ने इस समिति में शामिल होने को अपनी मंजूरी दे दी।
दिलीप वेंगसरकर ने मीडिया से बातचीत में कहा- सचिन मुंबई क्रिकेट की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने को तैयार हो गए हैं और अगर वे शहर में होंगे तो विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर क्रिकेट सुधार समिति की बैठक में शामिल होंगे।
पिछले ही महीने सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एडवाइजरी समिति के सदस्य बने थे।
वैसे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट सुधार समिति में अजीत वाडेकर, संजय मांजरेकर, प्रवीण आमरे, अजीत अगरकर और अमोर मजूमदार जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं। ये समिति मुंबई क्रिकेट में सुधार के लिए अपने सुझाव देगी। इस समिति की पहली बैठक जुलाई के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है।
दिलीप वेंगसरकर ने मीडिया से बातचीत में कहा- सचिन मुंबई क्रिकेट की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने को तैयार हो गए हैं और अगर वे शहर में होंगे तो विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर क्रिकेट सुधार समिति की बैठक में शामिल होंगे।
पिछले ही महीने सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एडवाइजरी समिति के सदस्य बने थे।
वैसे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट सुधार समिति में अजीत वाडेकर, संजय मांजरेकर, प्रवीण आमरे, अजीत अगरकर और अमोर मजूमदार जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं। ये समिति मुंबई क्रिकेट में सुधार के लिए अपने सुझाव देगी। इस समिति की पहली बैठक जुलाई के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं