MSK Prasad on T20 WC 2024: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने अपने युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीरीज में 3 - 1 से बढ़त हासिल कर चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए हर कोई आगामी टी20I विश्व कप को लेकर उम्मीद लगा रहा है की टीम इंडिया इस बार दमदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम के प्रदर्शन और आगामी टी20I विश्व कप को लेकर टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है.
एमएसके प्रसाद ने बातचीत में कहा
इंग्लैंड पर सीरीज में बहुत अच्छी जीत मिली है .सुपर्ब. सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं है तो जूनियर भी हाथ उठाकर टीम को जीत दिला सकता है. यह जो स्पिरिट यंगस्टर ने दिखाया है यह अविश्वसनीय है. सारे यंगस्टर बधाई के पात्र है. देखिए क्रिकेट में हर 10 साल में ट्रांजिशन पीरियड रहता है. भारतीय क्रिकेट टीम उसी दौर से गुजर रही है. यशस्वी (MSK Prasad on Yashasvi Jaiswal) को मौका मिला उसने बहुत अच्छा किया, सरफराज (MSK Prasad on Sarfaraz Khan) को मौका मिला और उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. जुरेल को भी बहुत अच्छा मौका मिला. जब टीम में सीनियर नहीं है तो शुभमन गिल ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय क्रिकेट टीम बहुत अच्छे हाथों में हैं. यंगस्टर्स जो उभर कर आ रहे हैं वह इंडियन फ्लैग को आगे लेकर जाएंगे.
एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, देखिए इंडियन क्रिकेट टीम की यही खासियत है यहां इतने खिलाड़ी हैं और यहां पर जरूरी है कि आप अच्छे खिलाड़ी की पहचान करें और उनको सही समय पर मौका दें. देखिए अंडर 19 का वह केवल एक दिन बुरा था जिस वजह से हम हार गए. हमने बहुत अच्छा खेल खेला. देखिए हम पिछला वर्ल्ड कप जीते भी थे. अगर एक बार हार गए तो क्या हुआ अंडर 19 हम 5-6 बार जीते भी हैं.
एमएसके प्रसाद ने टी20I विश्व कप को लेकर कहा
देखिए T20I कीटीम बहुत अच्छी है. T20I जीतने का बहुत अच्छा चांस है. सेलेक्टर भी बहुत अच्छा प्लान कर रहे हैं. सीनियर प्लेयर को रेस्ट दे रहे है फिर वापस खेलने का मौका दे रहे हैं. T20 में एक अकेला आदमी मैच नहीं जीता सकता बात चाहे सीनियर की हो या फिर जूनियर की. मैच टीम कांबिनेशन से जीता जाता है. बहुत अच्छी टीम है और अपने T20I के लिए कप्तान भी बहुत अच्छे हैं. पिछली बार वर्ल्ड कप मिस हुआ था इस बार नहीं होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं