MS Dhoni Surya kumar Yadav : मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK IPL 2023) ने 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाये। चेन्नई ने 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 27 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में 61 रन बनाये. ऋतुराज गायकवाड़ 40 रन पर नाबाद रहे. मुंबई की हार में सबसे बड़ा कारण उनके बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा. सीएसके के खिलाफ मैच में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ( Surya kumar Yadav) कोई खास नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर स्पिनर मिचेल सैंटनर की गेंद पर धोनी द्वारा कैच कर लिए गए. सूर्या का बुरा दौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से चलता आ रहा है. हाल ही में वनडे सीरीज में सूर्या लगातार 3 मैच में डक पर आउट हुए थे. वहीं, आईपीएल 2023 में भी सूर्या बड़ा स्कोर अबतक नहीं बना पाए हैं. 2 मैच खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अबतक 16 रन बनाए हैं. उनकी बैटिंग में आत्विश्वास की कमी साफ दिखाई पड़ रही है.
'6 4 4 4 4, फायर है मैं..', रहाणे ने मचाई खलबली, ठोका IPL 2023 का सबसे तेज अर्धशतक, Video
वहीं, सीएसके से मिली हार के बाद सूर्या माही भाई यानि धोनी (MS Dhoni with Surya kumar Yadav IPL) से बात करते हुए दिखे. दोनों ने कुछ देर तक एक दूसरे से बात की जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. धोनी इस दौरान सूर्या को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे थे. धोनी और सूर्या को साथ में देखकर फैन्स उनको लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि माही ने सूर्या को उनके फॉर्म को लेकर बात की औऱ है और उन्हें खराब दौर से बाहर आने को लेकर सलाह दी है.
50 loading next match
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨𝐂𝐒𝐊 (@SergioCSKK) April 8, 2023
Dhoni to surya pic.twitter.com/nG5PFXtHS2
— Anirban Ghoshᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@Anirban_Ghosh_) April 8, 2023
Dhoni had an equally bad start to his ODI career. SKY won't find a better person to pick up something to learn & come out of his bad form. pic.twitter.com/CdV0Cayall
— Rahul Sharma (@CricFnatic) April 8, 2023
His form will be back the moment he decides to play only T20 cricket. He is the best at it.
— Naren VJ (@narenvj21) April 9, 2023
century loading in next match 🔥
— 𝔾𝔸𝕌ℝ𝔸𝕍 (@a_gaurav19) April 8, 2023
बता दें कि मैच में सूर्या का कैच धोनी ने ही लपका था. सैंटनर की लॉलीपॉप गेंद पर सूर्या विकेटकीपर धोनी के द्वारा लपके गए थे. हालांकि अंपायर ने पहले सूर्या को आउट नहीं दिया था लेकिन धोनी ने कॉन्फिडेंस के साथ रिव्यू लिया और जिसके बाद थर्ड अंपायर ने सूर्यकुमार यादव को आउट करार दे दिया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं