विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2015

चेन्नई की सबसे युवा फैन जीवा, पिता धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं


कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई और बैंगलोर के मैच के दौरान अपनी बेटी जीवा की तस्वीर ट्वीटर पर डाली। धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ पहली बार ड्रेसिंग रूम में आए।

धोनी के बेटी का जन्म 6 फ़रवरी को हुआ था और वर्ल्ड के दौरान वह अपनी बेटी को देख नहीं पाए थे, लेकिन इन दिनों वह अपनी बेटी जीवा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं। इत्तिफ़ाकन चेन्नई ने बैंगलोर को 27 रनों से हराकर पांच मैच में चौथी जीत हासिल की। दो महीने की जीवा चेन्नई की शायद सबसे छोटी फ़ैन हैं। जीवा इन दिनों लगातार अपनी टीम के साथ आईपीएल के मैचों के लिए अलग-अलग शहरों में जा रही हैं। जीवा हीब्रू का एक शब्द है, जिसके चमक, प्रतिभा, रोशनी, ईश्वर और लालिमा जैसे कई मायने हैं। इन दिनों जीवा अपने माता-पिता की खुशी की ख़ास वजह बनी हुई हैं।

अपनी बेटी जीवा के बारे में पूछे जाने पर कप्तान धोनी ने बताया था कि वह जीवा को उसके जन्म के वक्त नहीं देख पाए थे, क्योंकि वह वर्ल्ड कप खेल रहे थे। वह कहते हैं कि वह वक्त उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन अब जब मौक़ा मिला है तो वह जीवा के साथ रहने का कोई लम्हा नहीं गंवाना चाहते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, जीवा, धोनी की बेटी, आईपीएल, MS Dhoni, Ziva, Dhoni Daughter, IPL8
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com