
नई दिल्ली:
धर्मशाला में गेंदबाज़ फीके और बेअसर रहे तो कटक में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने मायूस किया और फिर बाराबती में भीड़ की बोतलबाजी ने पूरा जायका बिगाड़ दिया। कुल मिलाकर नतीजा भी एक जैसा ही निकला और टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई। सीरीज गंवाने के बाद कप्तान एमएस धोनी ने साफ कर दिया है कि कोलकाता में होने वाले तीसरे मैच में टीम इंडिया में बदलाव किए जाएंगे।
माही ने दिया बड़े बदलाव का संकेत
एमएसडी ने मैच के बाद यह भी कहा कि टीम इंडिया में वापसी का माद्दा है और वह पहले भी ऐसा करती रही है। माही ने
बैटिंग ऑर्डर और प्लेइंग इलेवन में भी एक बड़े बदलाव का संकेत को लेकर भी दिया। उन्होंने साफ किया कि अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले सभी विकल्पों को आज़माकर एक बढ़िया टीम कॉम्बिनेशन तलाशना ज़रूरी है।
हर मौके का फायदा उठाना चाहते हैं धोनी
क़रीब पांच महीने बाद (11 मार्च से 3 अप्रैल 2016) भारत में होने वाले छठे T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को
शॉर्ट format अभ्यास के बहुत कम मौक़े मिलेंगे। मार्च से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के साथ भी T20
मैच की सीरीज़ खेलनी है इसलिए धोनी T20 वर्ल्ड कप की टीम बनाने के मद्देनज़र हर मौक़े का फायदा उठा लेना चाहते हैं।
कोलकाता में खिलाड़ी खुलकर खेलते दिखेंगे
कोलकाता में 8 अक्टूबर को होने वाले मैच में शायद धोनी ऊपर आकर बल्लेबाजी करें और बड़े शॉट्स खेलें। धोनी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया कि वह शायद T20 जैसे शॉर्ट फॉर्मेट में ज़्यादा दिमाग लगाकर खेल रहे हैं। इससे उनके निजी प्रदर्शन पर भी असर पड़ रहा है, क्योंकि अब सीरीज हाथ से निकल चुकी है इसलिए धोनी ने इशारा किया है कि कोलकाता में खिलाड़ी खुलकर खेलते नज़र आएंगे।
दिलचस्प यह है कि धोनी चाहते हैं कि उनकी जगह कोई और खिलाड़ी नंबर 6 पर आकर बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी
ले, जो हालात के मुताबिक खेल की रफ्तार तय करे। धोनी खुद ऊपर आकर बड़े शॉट्स खेलते हैं तो पूरी पारी की रंगत बदल सकती है।
माही ने यह भी कहा कि साल भर में टीम इंडिया एक-आधा मैच में ऐसा प्रदर्शन कर जाती है। शायद कटक में हुआ T20 मैच उस जैसा ही एक मैच हो इसलिए T20 में टीम इंडिया का धमाका होना बाक़ी है। फ़ैन्स कोलकाता में टीम इंडिया को एक बदले अंदाज़ में मैदान पर रंग जमाता देख सकते हैं।
माही ने दिया बड़े बदलाव का संकेत
एमएसडी ने मैच के बाद यह भी कहा कि टीम इंडिया में वापसी का माद्दा है और वह पहले भी ऐसा करती रही है। माही ने
बैटिंग ऑर्डर और प्लेइंग इलेवन में भी एक बड़े बदलाव का संकेत को लेकर भी दिया। उन्होंने साफ किया कि अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले सभी विकल्पों को आज़माकर एक बढ़िया टीम कॉम्बिनेशन तलाशना ज़रूरी है।
हर मौके का फायदा उठाना चाहते हैं धोनी
क़रीब पांच महीने बाद (11 मार्च से 3 अप्रैल 2016) भारत में होने वाले छठे T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को
शॉर्ट format अभ्यास के बहुत कम मौक़े मिलेंगे। मार्च से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के साथ भी T20
मैच की सीरीज़ खेलनी है इसलिए धोनी T20 वर्ल्ड कप की टीम बनाने के मद्देनज़र हर मौक़े का फायदा उठा लेना चाहते हैं।
कोलकाता में खिलाड़ी खुलकर खेलते दिखेंगे
कोलकाता में 8 अक्टूबर को होने वाले मैच में शायद धोनी ऊपर आकर बल्लेबाजी करें और बड़े शॉट्स खेलें। धोनी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया कि वह शायद T20 जैसे शॉर्ट फॉर्मेट में ज़्यादा दिमाग लगाकर खेल रहे हैं। इससे उनके निजी प्रदर्शन पर भी असर पड़ रहा है, क्योंकि अब सीरीज हाथ से निकल चुकी है इसलिए धोनी ने इशारा किया है कि कोलकाता में खिलाड़ी खुलकर खेलते नज़र आएंगे।
दिलचस्प यह है कि धोनी चाहते हैं कि उनकी जगह कोई और खिलाड़ी नंबर 6 पर आकर बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी
ले, जो हालात के मुताबिक खेल की रफ्तार तय करे। धोनी खुद ऊपर आकर बड़े शॉट्स खेलते हैं तो पूरी पारी की रंगत बदल सकती है।
माही ने यह भी कहा कि साल भर में टीम इंडिया एक-आधा मैच में ऐसा प्रदर्शन कर जाती है। शायद कटक में हुआ T20 मैच उस जैसा ही एक मैच हो इसलिए T20 में टीम इंडिया का धमाका होना बाक़ी है। फ़ैन्स कोलकाता में टीम इंडिया को एक बदले अंदाज़ में मैदान पर रंग जमाता देख सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, टी20, कोलकाता टी-20, MS Dhoni, South Africa Vs India, T20, Kolkata Test