विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2024

धोनी का 42 साल की उम्र में धमाका, T20 में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट को चौंकाया

MS Dhoni record: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धोनी ने धमाकेदार 37 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान धोनी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. (most dismissals by a wicketkeeper in T20)

धोनी का 42 साल की उम्र में धमाका, T20 में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट को चौंकाया
MS Dhoni record in T20 Cricket: धोनी ने 42 साल की उम्र में रचा इतिहास

MS Dhoni record in T20: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच (DC vs CSK IPL 2024) में धोनी (Dhoni) ने 16 गेंद पर 37 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी यादगार पारी में धोनी ने 4 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी. धोनी की पारी ऐसी थी कि फैन्स रोमांच से सागर में गोते लगाने लगे थे. भले ही सीएसके की टीम हार गई लेकिन धोनी ने अपनी पारी से महफिल लूट ली. एक ओर जहां धोनी ने धमाका किया तो वहीं टी-20 में एक खास कमाल भी कर दिखाया है. 42 साल के धोनी अब टी-20 क्रिकेट में बतौर विकेटीकपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. ऐसा कर धोनी ने पाकिस्तानी दिग्गज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है. (Dhoni record in T20 Cricket)

धोनी के नाम अब बतौर विकेटकीपर टी-20 में 7036 रन हो गए हैं. वहीं, रिजवान के नाम टी-20 में इस समय 6962 रन दर्ज है. धोनी ने दिल्ली के खिलाफ मैच में रिजवान को पछाड़ने का काम दिया है. वहीं, टी20 में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक के नाम दर्ज है. क्विंटन डी कॉक ने अबतक टी-20 में बतौर विकेटकीपर 8578 रन बनाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं. बटलर ने टी-20 में 7721 रन बना लिए हैं. 

टी20 (T20) में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा रन (Most runs by a designated WK in T20 cricket)

8578 - क्विंटन डी कॉक
7721 - जोस बटलर
7036 - एमएस धोनी*
6962 - मोहम्मद रिज़वान
6454 - कामरान अकमल

इसके अलावा धोनी (MS Dhoni) बतौर विकेटरीपर 300 शिकार करने वाले दुनिया के इकलौते विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने जैसे ही पृथ्वी शॉ का कैच लपका वैसे ही माही ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. (MS Dhoni world record in T20 Cricket As wicketkeeper)

T-20 में  विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार (List of most dismissals by a wicketkeeper in T20s)

1) एमएस धोनी - 300

2) दिनेश कार्तिक- 274

3) कामरान अकमल- 274

4) क्विंटन डी कॉक- 270

5) जोस बटलर - 209

42 साल की उम्र में धोनी का धमाका

धोनी इस समय 42 साल के हैं और इसके बाद भी माही ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बिल्कुल फिट हैं. बता दें कि आईपीएल के आगाज से पहले ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में सीएसके ने अबतक 3 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल प्वाइंट्स टेबल 2024 में सीएसके वर्तमान में दूसरे नंबर पर है. (MS Dhoni  Becomes First Wicketkeeper With 300 Dismissals)

एमएस धोनी के रिकॉर्ड (Records of MS Dhoni at Vizag)

- टी20 में 7000 रन पूरे करने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर
- भारतीयों में धोनी ने एक ओवर में सबसे ज्यादा 20 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं
- आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज
- आईपीएल में 19वें और 20वें ओवर में 100 छक्के पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: