विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का, और पहुंच गया महेंद्र सिंह धोनी का पाकिस्तानी फैन...!

क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का, और पहुंच गया महेंद्र सिंह धोनी का पाकिस्तानी फैन...!
एमएस धोनी का यह पाकिस्तानी फैन मेलबर्न टेस्ट के दौरान नजर आया...
नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेल रही है. जाहिर है जब कोई टीम विदेश दौरे पर जाती है, तो उसके फैन भी उतसाहवर्धन के लिए वहां पहुंच जाते हैं. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान टीम के साथ भी है और ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी फैन देखे जा रहे हैं, लेकिन मेलबर्न टेस्ट के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि सब चकित रह गए. मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan) के बीच था, लेकिन वहां टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahnedra Singh Dhoni) के फैन की चर्चा जोरों पर रही. देखते ही देखते उसकी फोटो वायरल हो गई. नीचे पढ़िए कि दोनों देशों के फैन्स ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी...

जैसा कि आप जानते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से क्रिकेट के रिश्ते नहीं हैं, लेकिन भला फैन्स को कौन रोक सकता है. क्रिकेट का फैन होने के नाते सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है और यह देश से परे भी होती है. जैसा कि आपने पिछले दिनों पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के फैन के बारे में भी पढ़ा होगा, जिसे पुलिस ने अफरीदी की जर्सी पहनने पर गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अफरीदी के प्रति उसकी दीवानगी में कोई कमी नहीं आई. इसी प्रकार मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच में एक फैन ऐसा दिखा जिसने जर्सी तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पहन रखी थी, लेकिन उसका दिल धोनी के लिए धड़क रहा था..

जर्सी पाकिस्तान की, नाम महेंद्र सिंह धोनी का...
मैच में पाकिस्तान का समर्थन कर रहे इस फैन ने जर्सी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की ही पहन रखी थी, लेकिन उसकी पीठ पर एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम और उनकी जर्सी का नंबर 7 लिखा हुआ था. फिर क्या था मैच के बीच सब उसी की चर्चा करने लगे. ऐसा नहीं है कि धोनी का यह पहला पाकिस्तानी फैन है. इससे पहले भी कई फैन सामने आ चुके हैं, लेकिन वर्तमान संदर्भ में इस फैन का सामने आना अधिक प्रासंगिक हो गया है, क्योंकि पाक के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के भारतीय फैन को लेकर हाल ही में विवाद सामने आया था और अफरीदी ने अपने भारतीय फैन का समर्थन किया था.
 
पाक के बशीर भी हैं धोनी के बड़े फैन
पाकिस्तान की टीम भारत से खेलने के लिए जहां भी जाती है, लगभग हर जगह मोहम्मद बशीर पहुंच जाते हैं. वह इसे 'क्रिकेट तीर्थयात्रा' का नाम देते हैं. आपने एशिया कप, 2016 के दौरान भी उन्हें बांग्लादेश में देखा होगा. 60 वर्षीय बशीर के पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं. उन्होंने उस समय बताया था कि उन्हें चार हार्ट अटैक आ चुके हैं, लेकिन वह धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखने का मौका नहीं खोना चाहते थे, इसलिए मीरपुर पहुंच गए.
 
ms dhoni mohammed bashir 650
महेंद्र सिंह धोनी के फैन मोहम्मद बशीर का जन्म कराची में हुआ था, लेकिन वह अमेरिका में रेस्तरां चलाते हैं.

अफरीदी का भारतीय फैन
हाल ही में असम में शाहिद अफरीदी का एक भारतीय फैन रिपोन चौधरी सामने आया था, जिसे उनके नाम वाली शर्ट पहनने पर कथित रूप से गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में अफरीदी ने इस पर नाराजगी जताई थी. पाकिस्‍तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी का कहना है कि अपनी आक्रामक बैटिंग के कारण गांव में उसे लोग अकसर अफरीदी कहकर बुलाते हैं, इसीलिए उसने अफरीदी से मेल खाती 10 नंबर की शर्ट पहनी. इस प्रशंसक के अनुसार, वह जिंदगी में कम से कम एक बार शाहिद अफरीदी से मिलना चाहता है और उसका यह सपना एक दिन जरूर पूरा होगा.

धोनी के फैन को दोनों देशों का समर्थन
मेलबर्न में सामने आए धोनी के पाकिस्तानी फैन का दोनों ही देशों के क्रिकेटप्रेमियों ने समर्थन किया है और वह बड़ी संख्या में उसकी तस्वीर को शेयर कर रहे हैं...

ग्लोरियस पास्ट ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'धोनी को पाकिस्तान में पसंद किया जाता है, मैं उनके लाखों फैन्स में से एक हूं. मैं धोनी के कारण ही भारतीय क्रिकेट देखता हूं.'
 
आगा खान ने लिखा, 'एक खेलप्रेमी होने के नाते मुझे यह तस्वीर पसंद आई और ऐसी कई तस्वीरें देखना चाहता हूं. उम्मीद है कि जल्द ही भारत-पाक के बीच टेस्ट क्रिकेट देखने को मिलेगा...'
एक अन्य फैन प्रकाश ने लिखा, 'क्रिकेट के प्रति अमर प्रेम...'
 
दोनों ही देशों के कई फैन्स ने इस पर प्रतिक्रिया स्वरूप ट्वीट किए हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच जल्द ही क्रिकेट संबंध बहाल होने की उम्मीद जताई है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का, और पहुंच गया महेंद्र सिंह धोनी का पाकिस्तानी फैन...!
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com