विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2012

अहमदाबाद टेस्ट की जीत स्पिनरों के नाम : महेन्द्र सिंह धोनी

अहमदाबाद टेस्ट की जीत स्पिनरों के नाम : महेन्द्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा कि इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रयास किए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा कि इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रयास किए।

भारत ने इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को सोमवार को नौ विकेट से हराया। इस प्रकार भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट शृंखला में 1-0 से आगे हो गई है।

जीत के बाद धोनी ने कहा, मैच की शुरुआत में इस विकेट पर गेंदबाजों के लिए कुछ था, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया गेंद नीचे रहने लगी और गेंदबाजों को टर्न मिलना कम हो गया। यहां स्पिनरों ने कड़ी मेहनत की और उनकी ओर से यह शानदार कोशिश थी।

भारत की ओर से इस टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में नाबाद 206 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 41 रन बनाए। पुजारा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

धोनी ने पुजारा के बारे में कहा, पुजारा के लिए यह मैच असाधारण रहा। वह बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं और उन्होंने इसे घरेलू सर्किट में दिखाया है।

उल्लेखनीय है कि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने कुल नौ विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन के खाते में चार विकेट गए, जिनमें दूसरी पारी का एक विकेट शामिल था।

बकौल धोनी, ओझा कसी हुई गेंदबाजी करने की ओर देख रहे थे और वह इस बात को अच्छी तरह जानते थे कि उन्हें आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ahmedabad Test, MS Dhoni, Dhoni, अहमदाबाद टेस्ट, एमएस धोनी, धोनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com