विज्ञापन

'उनके घुटने जवाब दे चुके हैं'...धोनी को लेकर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर, दे दिया बड़ा बयान

MS Dhoni: क्रिस श्रीकांत चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी फिटनेस समस्या के कारण आईपीएल में अपने भविष्य पर फैसला लें, क्योंकि उनके कारण टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है.

'उनके घुटने जवाब दे चुके हैं'...धोनी को लेकर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर, दे दिया बड़ा बयान
Kris Srikkanth on MS Dhoni

Kris Srikkanth big Statement on Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, और हाल ही में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार ने उनकी कमजोरियों को और उजागर किया है. इस हार के बाद, क्रिकेट विशेषज्ञों ने सीएसके की रणनीति और खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाए हैं. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत (Kris Srikkanth  on Dhoni) ने माना है कि इस सीजन सीएसके की सबसे कमजोर कड़ी धोनी का टीम में होना रहा है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है और साथ ही सीएसके के खराब परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "धोनी की उम्र भी बढ़ रही है, आप उनसे बहुत ज़्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. लेकिन साथ ही, आप बार-बार आकर खेल को खराब नहीं कर सकते, अगर आप ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं, तो कह दें कि आप ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं और चले जाएं. यह एक ऐसा फ़ैसला है जो सिर्फ़ धोनी ही ले सकते हैं. क्या वह खेलना जारी रखेंगे, अगर खेलना जारी रखेंगे, तो किस भूमिका में.. कप्तान, विकेटकीपर या फ़िनिशर? ईमानदारी से कहें तो, उनकी सजगता कम हो गई है. उनके घुटने शायद जवाब दे चुके हैं, उनकी फ़िटनेस, रिफ़्लेक्स लेवल, सब कुछ निश्चित रूप से कम हो गया है और इसके अलावा, टॉप क्रम फ़्लॉप हो रहा है."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, "आज CSK के साथ समस्या यह है कि धोनी अपने खेल को दोहराने में सक्षम नहीं हैं. स्पिनर उन्हें बांध कर रखते हैं पहले वह स्पिनरों को स्टैंड तक मारते थे.. ईमानदारी से कहें तो, वह संघर्ष कर रहे हैं."

इसके अलावा संजय बांगर ने एमएस धोनी के भविष्य पर चर्चा करते हुए कहा कि 43 साल की उम्र में इतने प्रतिस्पर्धी माहौल में खेलना बेहद मुश्किल है. बांगर ने कहा, "अगर मैं धोनी की जगह होता, तो मैं कहता कि अब बहुत हो चुका. मैंने वह सब खेल लिया जो मैं खेलना चाहता था. फ्रेंचाइजी के हितों का ध्यान रखा, लेकिन अब आगे बढ़ने का समय है. " बांगर ने यह भी कहा कि धोनी की मौजूदगी से ट्रांजिशन तेज नहीं होगा. उनके मुताबिक, धोनी के बिना भी फ्रैंचाइजी एक या दो साल में खुद को मजबूत कर सकती है."

(IANS के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com