विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2013

खुशकिस्मत है भारत कि उसके पास धोनी है : टॉम मूडी

चेन्नई: अपनी टीम के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद अर्धशतकीय पारी से मंत्रमुग्ध सनराइजर्स हैदराबाद के कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी ने कहा है कि भारत खुशकिस्मत है कि उसके पास धोनी जैसा खास क्रिकेटर कप्तान के रूप में है।

मूडी ने कहा, धोनी खास है। खेल के किसी भी प्रारूप में वह जबर्दस्त प्रदर्शन करता है। वह काफी खास क्रिकेटर है और कप्तान भी। चेन्नई और भारत काफी खुशकिस्मत हैं कि उनके पास धोनी है। धोनी के आक्रामक अर्धशतक के दम पर चेन्नई ने गुरुवार को आईपीएल के मैच में हैदराबाद को हराया।

मूडी ने कहा कि उनकी टीम 10-15 रन पीछे रह गई। उन्होंने आखिरी ओवर में मिली हार के बाद कहा, मुझे लगता है कि हम 10 या 15 रन पीछे रह गए। उन्होंने कहा, शुरुआती विकेट गंवाने के बाद हमने शिखर धवन और आशीष रेड्डी की बल्लेबाजी के दम पर वापसी की। हम और भी रन बना सकते थे, लेकिन हमने जल्दी विकेट गंवा दिए।

मूडी ने कहा, टी-20 क्रिकेट में यदि आप शुरुआती विकेट गंवा दें तो वह स्कोर बनाना मुश्किल है, जो आप बनाना चाहते हैं। उन्होंने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हालांकि संतोष जताते हुए कहा, अच्छी बात यह है कि उन्होंने संघर्ष नहीं छोड़ा। हमने बता दिया कि हम आखिरी गेंद तक हार नहीं मानने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉम मूडी, महेन्द्र सिंह धोनी, चेन्नई सुपरकिंग्स, Tom Moody, MS Dhoni, Dhoni, Chennai Super Kings