विज्ञापन

RCB vs CSK: वैभव सू्र्यवंशी-ऋतुराज गायकवाड़ नहीं बल्कि धोनी ने इस खिलाड़ी को बताया IPL का अगला सुपरस्टार

MS Dhoni on CSK Future in IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो सीएसके का अगला सुपरस्टार मानते हैं.

RCB vs CSK: वैभव सू्र्यवंशी-ऋतुराज गायकवाड़ नहीं बल्कि धोनी ने इस खिलाड़ी को बताया IPL का अगला सुपरस्टार
MS Dhoni on CSK Future in IPL 2025

MS Dhoni on Dewald Brevis: चेन्नई सुपरकिंग्स का परफॉर्मेंस इस आईपीएल बेहतर नहीं रहा है. प्वाइंट्स टेबल में सीएसके आखिरी पायदान पर है. चेन्नई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. लेकिन सीएसके के दो खिलाडियों ने काफी प्रभावित किया है. सैम कुरेन और डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसके लिए अच्छा परफॉर्मेंस किया है. पिछले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन तो वहीं, कुरेन ने 88 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर 78 रन की साझेदारी की और टीम को 200 के स्कोर से आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि सीएसके यह मैच हार गई थी लेकिन धोनी दोनों खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हुए थे.

ऐसे में मैच के बाद धोनी ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की और बताया कि ये दोनों खिलाड़ी सीएसके और आईपीएल के नए सितारे हैं. खासकर डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर धोनी ने कहा है कि यह सीएसके का भविष्य है. मैच के बाद धोनी ने डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर कहा, "डेवाल्ड ब्रेविस हमारे लिए एक asset है, उन्होंने फिर से अच्छी बल्लेबाजी की और खेल के दौरान कभी दबाव में नहीं दिखे. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है." यानी धोनी ने ब्रेविस को सीएसके का नया भविष्य करार दे दिया है. 

वहीं, सैम कुरन को लेकर भी धोनी ने बात की और कहा, "सैम करन एक फाइटर हैं और बल्ले और गेंद से योगदान देना चाहते हैं. इससे पहले, वह चेन्नई की धीमी पिचों पर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ इस्तेमाल की गई ट्रैक उनकी खेल शैली के अनुकूल थी."

धोनी और कोहली..आईपीएल में आखिरी बार ? (MS Dhoni and Virat Kohli, in IPL 2025)

शनिवार को यहां आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का आरसीबी से होगा. आरसीबी की निगाह प्ले ऑफ ने अपनी जगह लगभग पक्की करने पर होगी. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी के कारण यह मैच खास बन गया है क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को संभवत: आखरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: