
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने नाबाद 113 रन बनाकर अपने वनडे करियर का आठवां सैकड़ा पूरा किया। इस तरह 212 मैचों की 189 पारियों में उनके 7021 रन हो गए हैं।
वह भारत की ओर से वनडे में 7,000 रन पूरे करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। हाल में वनडे से संन्यास लेने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 18,426 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं।
तेंदुलकर के अलावा सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9,378), वीरेंद्र सहवाग (8,242) और युवराज सिंह (8,053) अन्य भारतीय क्रिकेटर हैं, जो वनडे में सात हजार से अधिक रन बना चुके हैं।
पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान की गेंद पर डीप प्वाइंट में चौका लगाकर उन्होंने अपने 7000 रन स्टाइल से पूरे किए, तब उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए केवल एक रन की जरूरत थी। धोनी ने 125 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के से नाबाद 113 रन बनाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, भारत बनाम पाकिस्तान, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट शृंखला, MS Dhoni, India Vs Pak, India-Pak Cricket Series