भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए केवल एक रन की दरकार है। धोनी ने आज यहां नाबाद 79 रन बनाए और भारत जब वेलिंगटन में 31 जनवरी को आखिरी मैच खेलेगा तब पहला रन बनाते ही वह यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
भारतीय कप्तान ने अब तक 242 मैचों में 53.32 की औसत से 7999 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से अब सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने 8000 से अधिक रन बनाये हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने लगातार चौथे मैच में अर्धशतक जमाए। वह किसी द्विपक्षीय शृंखला में यह कारनामा करने वाले तीसरे कीवी बल्लेबाज हैं।
उनसे पहले एंड्रयू जोन्स (पाकिस्तान के खिलाफ 1988-89) और नाथन एस्टल (दो बार, जिम्बाब्वे के खिलाफ 1997-98 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 . 2000) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। जोन्स ने लगातार छह पारियों में 50 या इससे अधिक रन बनाए। विलियम्स ने वर्तमान शृंखला में नेपियर में 71, हैमिल्टन में 77, ऑकलैंड में 65 और हैमिल्टन में 60 रन बनाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं