विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2024

MNG vs SIN: T20I में मंगोलिया के नाम दर्ज हुआ अजूबा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिंगापुर ने रचा इतिहास

MNG vs SIN; T20I Unwanted Record: सिंगापुर ने मंगोलिया के खिलाफ 115 गेंदें शेष रहते नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की

MNG vs SIN: T20I में मंगोलिया के नाम दर्ज हुआ अजूबा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिंगापुर ने रचा इतिहास
MNG vs SIN T20I Unwanted Record

MNG vs SIN Unwanted T20I Record: क्रिकेट के मैदान पर हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है लेकिन मंगोलिया बनाम सिंगापुर के बीच टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए के दौरान मंगोलिया के नाम अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. सिंगापुर ने बंगी में टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए (T20 World Cup 2026 qualifier) मैच में मंगोलिया को 10 रन पर ढेर कर दिया जो पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर था, जो पिछले साल स्पेन के खिलाफ आइल ऑफ मैन के स्कोर से बराबर था. सिंगापुर ने मंगोलिया के खिलाफ 115 गेंद रहते नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मात्र 11 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंगापुर ने पहली गेंद पर एक विकेट गंवाने के बावजूद केवल पांच गेंदें खेलीं और आसान जीत हासिल की. यह जीत सिंगापुर की टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी, जबकि मंगोलिया चार मैचों के बाद भी जीत से दूर रहा और अंकतालिका में सबसे नीचे रहा.

सिंगापुर के लिए हर्ष भारद्वाज ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने अपने चार ओवरों में 3 रन देकर 6 विकेट लिए, जो पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है. 17 वर्षीय लेग स्पिनर ने पहले ओवर में दो विकेट लिए और मंगोलिया ने पावरप्ले के दौरान छह में से पांच विकेट गंवाए. मंगोलिया की पारी में पाँच बल्लेबाज़ शून्य पर लौटे और अब उनके नाम पुरुषों के टी20ई में चार सबसे कम स्कोर में से तीन रिकार्ड दर्ज हैं, जो सभी 2024 में दर्ज किए गए हैं.

मंगोलिया ने दस ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें तीन मेडन ओवर खेले, चौथे और आखिरी विकेट के लिए उनकी साझेदारी  11 गेंदों तक चली, जो उनकी पारी की सबसे लंबी साझेदारी थी. सिंगापुर के लक्ष्य का पीछा करते हुए राउल शर्मा ने अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाया और विलियम सिम्पसन ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर जीत पक्की कर दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: