विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2020

मोहम्मद आमिर ने किया खुलासा, इन दो पाक दिग्गजों के कारण लिया संन्यास

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘उन्होंने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की. आपको अपनी छवि बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है.’ आमिर ने कहा, ‘यह मेरे लिये बहुत मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे लगा कि समय आ गया है जबकि चुप नहीं रहना चाहिए. मैंने यह मसला उठाने और लोगों को सच्चाई से अवगत कराने के लिये यह फैसला किया

मोहम्मद आमिर ने किया खुलासा, इन दो पाक दिग्गजों के कारण लिया संन्यास
कराची:

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के लिये टीम प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया तथा उनकी छवि खराब करने के लिये कोच मिसबाह-उल-हक और तेज गेंदबाजी कोच वकार यूनुस की आलोचना की. अपने यूट्यूब चैनल पर बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साफ किया कि उनकी समस्या मिसबाह और वकार को लेकर थी. आमिर ने कहा, ‘ये लोग धीरे-धीरे लोगों के दिमाग में जहर भरने की कोशिश कर रहे थे कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता हूं और केवल पैसे कमाने के लिये टी20 लीग में खेलना चाहता हूं. उन्होंने यह धारणा बनायी कि मैंने तमाम उम्मीदों के बावजूद टीम को नीचा दिखाया. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बोले, तिल का पहाड़ मत बनाओ, लेकिन...

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘उन्होंने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की. आपको अपनी छवि बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है.' आमिर ने कहा, ‘यह मेरे लिये बहुत मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे लगा कि समय आ गया है जबकि चुप नहीं रहना चाहिए. मैंने यह मसला उठाने और लोगों को सच्चाई से अवगत कराने के लिये यह फैसला किया.'

यह भी पढ़ें:  गावस्कर ने यह कहकर भारतीय बल्लेबाजों का किया बचाव, बोले कि...

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने खुद को सीमित ओवरों के मैचों के लिये उपलब्ध रखा था लेकिन जब वर्तमान टीम प्रबंधन ने जिम्मा संभाला तो अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया. आमिर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं आहत था जब उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे के लिये 35 खिलाड़ियों में भी मुझे नहीं चुना. अगर मैं केवल लीग में खेलने पर ध्यान दे रहा होता तो मुझे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर किये जाने पर बुरा नहीं लगता और मैं प्रतिक्रिया भी नहीं करता.'
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com