
- टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के बिना इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर की उपलब्धि हासिल की
- जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और चोट की गंभीरता को लेकर फैंस में अभी भी काफी अनिश्चितता बनी हुई है
- बुमराह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने प्रतिस्पर्धात्मक टेस्ट सीरीज से सुनहरी यादें ली हैं
Jasprit Bumrah's Post: टीम इंडिया की यह बड़ी उपलब्धि रही कि उसने बिना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इंग्लैंड के साथ सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाबी हासिल की. इस प्रदर्शन के बाद एकदम से उनके 'चेले' सिराज (Mohammed Siraj) सुर्खियों का केंद्र बन गए, जबकि बुमराह एकदम से छिप से गए, लेकिन फैंस का एक बड़ा वर्ग जस्सी को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित है क्योंकि उनकी 'हालिया स्थिति' पूरी तरह से साफ नहीं है. मतलब कि वह कितने फिट हैं या उनकी चोट कितनी ज्यादा गंभीर है.वहीं, बुमराह ने टीम इंडिया की जीत के बाद सोशल मीडिया पर किए कमेंट ने मामले को और ज्यादा उलझा दिया है.

बुमराह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमने खेली गई उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक टेस्ट सीरीज से से सुनहरी यादें ली हैं. मैं भविष्य की ओर देख रहा हूं कि अगला कदम क्या है.' आगे क्या की बात साफ-साफ कहने और बताने के लिए काफी है कि बुमराह खुद को दोराहे पर खड़ा पा रहे हैं. कहीं न कहीं वह समस्या में हैं या कोई निर्णय लेने की प्रक्रिया में हैं.
कहीं सच न हो जाए मोहम्मद कैफ की बात!
जब बुमराह ने सीरीज का अपना आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर में खेला था, तो बुमराह आलोचकों के रडार पर आ गए थे. और इसके पीछे वजह यह बनी कि बुमराह की करीब 95 प्रतिशत से भी ज्यादा गेंदों की स्पीड 130/135 किमी/घंटा रही. जाहिर है कि वह अपना डंक खो चुके थे. और इसके बाद वह चोट के कारण अगला टेस्ट नहीं खेल सके थे. बुमराह की इसी तस्वीर के बाद कैफ ने लिखा था कि वह कहीं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा न कह दें. और जो ताजा पोस्ट में बुमराह का कमेंट है, उसकी कड़ी कैफ के बयान से काफी हद तक जुड़ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं