Mohammed Shami WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी अहम होने वाले हैं. WTC फाइनल में शमी भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृ्व करने वाले हैं. भारतीय टीम को फाइनल मैच जीतना है तो विरोधी टीम को 20 विकेट लेने होंगे. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम हो जाएगी. बता दें कि मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड इंग्लैंड की धरती पर शानदार रहा है. हाल ही में शमी ने आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. शमी ने 28 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे.
इंग्लैंड में मोहम्मद शमी का धमाका
इंग्लैंड की धरती पर शमी ने टेस्ट में अबतक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 38 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इंग्लैंड में शमी का बेस्ट परफॉर्मेंस 57 रन देकर 4 विकेट लेना है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शमी बन जाते हैं घातक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शमी ने 11 टेस्ट में 40 विकेट लिए हैं. ऐसे में इस बार जो फाइनल है वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. यानी शमी को एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी करनी होगी. बता दें कि शमी ने अबतक 63 टेस्ट मैच में 225 विकेट लेने में सफल हो गए हैं.
शमी के पास एंड्रयू फ्लिंटॉफ से आगे निकलने का मौका
शमी ने टेस्ट में 225 विकेट लिए हैं. दो विकेट लेते ही शमी टेस्ट में एंड्रयू फ्लिंटॉफ से आगे निकल जाएंगे. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने टेस्ट में 226 विकेट लिए हैं. वहीं, इंग्लैंड के स्टीफन जेम्स हार्मिसन ने भी टेस्ट में 226 विकेट ही लिए थे, यानि शमी के पास 2 विकेट लेकर दो गेंदबाजों को पीछे छोड़ने का मौका होगा.
पैट कमिंस से बचकर रहना होगा भारतीय बल्लेबाजों को
दूसरी ओर पैट कमिंस ने इंग्लैंड में अबतक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 29 विकेट लेने में सफल रहे हैं. कमिंस का गेंदबाजी में औसत 19.62 का रहा है. वहीं, भारत के खिलाफ कमिंस ने टेस्ट में अबतक 12 टेस्ट में 46 विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर कमिंस ने 49 टेस्ट में 217 विकेट लेने में सफलता पाई है.
--- ये भी पढ़ें ---
* भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ