विज्ञापन

Mohammed Shami back: मोहम्मद शमी ने मचाई सनसनी, इंदौर में गिरे विकेट, पर्थ के लिए गुड न्यूज

Mohammed Shami, शमी ने रणजी की पहली पारी में मध्य प्रदेश  के 4 गेंदबाज़ों को आउट कर अपनी वापसी का एलान कर दिया. वापसी के बाद उनके इंजरी स्टेटस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे.

Mohammed Shami back: मोहम्मद शमी ने मचाई सनसनी, इंदौर में गिरे विकेट, पर्थ के लिए गुड न्यूज
Mohammed Shami

Mohammed Shami: 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बैटर्स और गेंदबाज़ संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन इंदौर में खेले जा रहे रणजी मैच में साल भर बाद वापसी कर रहे मो. शमी ने शानदार वापसी कर टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर दी है. शमी ने रणजी की पहली पारी में मध्य प्रदेश  के 4 गेंदबाज़ों को आउट कर अपनी वापसी का एलान कर दिया. वापसी के बाद उनके इंजरी स्टेटस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे.

मो. शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दकी तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान की शादी में शरीक होने कोटा गए हुए हैं. आज ही मोहसिन ख़ान की शादी होनेवाली है. मो. शमी के कोच बदरुद्दीन ने बताया, "मैं इनकी (मो.शमी की) गेंदबाज़ी देख रहा था. वो बहुत ही शानदार गेंद डाल रहे हैं. बिल्कुल पुरानी लय में भी दिख रहे हैं." 

कोच बदरुद्दीन कहते हैं कि टीम इंडिया को मो.शमी को जल्दी ऑस्ट्रेलिया बुलाना चाहिए. कोच का मानना है कि मो. शमी जैसा इंजरी से पहले अपने  आख़िरी मैच में दिखे थे अब भी उतने ही धारदार नज़र आ रहे हैं.  मो. शमी ने 2023 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में सबसे ज़्यादा 24 विकेट लिए थे और उनकी गेंदबाज़ी और सीम पोज़िशन की वसीम अकरम सहित दुनिया भर के एक्सपर्ट्स ने तारीफ़ की थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

कोच बदरुद्दीन ये भी मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अकेले जसप्रीत बुमराह पर ज़्यादा लोड डालना ठीक नहीं है. उनका मानना है कि बुमराह-शमी की जोड़ी फ़ॉर्म में हो तो किसी भी विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकती है. 

34 साल के मो. शमी के नाम 64 टेस्ट में 229 विकेट हैं जबकि 30 साल के जसप्रीत बुमराह के नाम 40 टेस्ट में 173 विकेट हैं. कोच ये भी कहते हैं कि आप 20 विकेट लेंगे तभी मैच जीत सकते हैं. ऐसे में इस वक्त टीम इंडिया को मो. शमी की ज़रूरत साफ़ नज़र आ रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: